1. Home
  2. ख़बरें

IFAJ की अध्यक्ष और अर्जेंटीना की पत्रकार लीना जॉनसन ने कृषि जागरण हेडक्वार्टर का किया दौरा

आज कृषि जागरण के KJ चौपाल में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चरल जर्नलिस्ट्स (IFAJ) की अध्यक्ष और अर्जेंटीना की पत्रकार लीना जॉनसन ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.

लोकेश निरवाल
Argentine journalist, IFAJ President Lina Johnson visits Agricultural Vigilance Office
Argentine journalist, IFAJ President Lina Johnson visits Agricultural Vigilance Office

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चरल जर्नलिस्ट्स (IFAJ) की अध्यक्ष और अर्जेंटीना की जानी-मानी पत्रकार लीना जॉनसन, एलिडा थियरी और दक्षिण अफ्रीकी पत्रकार, प्रस्तुतकर्ता और संचार विशेषज्ञ लिंडी बोथा के साथ कृषि जागरण के मुख्यालय का दौरा किया.

इंडियन फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चर जर्नलिज्म ने कृषि के क्षेत्र में पत्रकारिता के महत्व पर चर्चा की. लीना ने युवा पत्रकारों को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एग्रीकल्चरल जर्नलिस्ट्स के बारे में जानकारी दी.

इसी तरह, लिंडी बोथा और एलिडा थियरी ने भी अपने विचारों को साझा किए और कहा उन्हें भारत आकर बहुत ख़ुशी हुई साथ ही जिस तरह से कृषि जागरण में युवा पत्रकार कृषि समुदाय की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं वह सराहनीय है.

कृषि जागरण स्टाफ से बात करते अतिथि
कृषि जागरण स्टाफ से बात करते अतिथि

आपको बता दें कि लीना जॉनसन को कृषि उद्योग में प्रधान संपादक के रूप में काम करने का अनुभव है. इसके अलावा लीना ने फोटोग्राफी, न्यूज राइटिंग, क्राइसिस कम्युनिकेशन, इवेंट मैनेजमेंट और एडिटिंग में भी विशेषज्ञता हासिल की है. 

मेहमानों के साथ कृषि जागरण स्टाफ टीम
मेहमानों के साथ कृषि जागरण स्टाफ टीम

लीना जॉनसन ने हाल ही में एग्रीकल्चर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AJAI) की आधिकारिक वेबसाइट और लोगो लॉन्च में हिस्सा लिया था. यह कदम कृषि समुदाय के बिच जागरूकता फैलाने के पक्ष में शुरू किया गया है.विदेश से पहुंचे अतिथियों का कृषि जागरण कार्यालय के कर्मचारियों ने दिल खोल कर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: KJ Chaupal में आज विदेशी हस्तियों ने की शिरकत, डेयरी उद्योग का बताया महत्व

विदेश से आए पत्रकार अतिथियों के लिए कृषि जागरण कार्यालय में भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
विदेश से आए पत्रकार अतिथियों के लिए कृषि जागरण कार्यालय में भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

साथ ही केजे चौपाल में उनके स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी पेश किया गया. जिसमें भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाले विभिन्न राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए गए.  

English Summary: Argentine journalist, IFAJ President Lina Johnson visits Agricultural Vigilance Office Published on: 16 September 2022, 06:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News