1. Home
  2. ख़बरें

FIFA World Cup 2022: दो दशक बाद साकार हुआ मेसी का सपना, अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर जीता फीफा वर्ल्ड कप

फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा विश्व कप जीत लिया. मेसी का फीफा वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी इस विश्व कप में पूरा हुआ. मेसी ने कुछ इस तरह मनाया जीत का जश्न...

दिव्यांशु कुमार राव

FIFA World Cup 2022: फीका विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. साथ ही विश्व कप जीतने का सपना भी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का इस विश्व कप में पूरा हो गया. लियोनेल मेसी का यह आखिरी विश्व कप था, ऐसे में मेसी के लिए यह विश्व कप विदाई तोहफा जैसा था. अर्जेंटीना के खिलाड़ी फ्रांस पर ऐतिहासिक जीत कर झूम उठे और जमकर जीत का जश्न मनाया.

अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी की अगुवाई में पेनल्टी शूटआउट कर फ्रांस को फीफा वर्ल्ड कप में हराया. मैच जब खत्म हुआ तब 3-3 की बराबरी पर रहा, ऐसे में मैच पेनल्टी शूटआउट तक मैच गया. यहां अर्जेंटीना ने 4-3 से जीत दर्ज की और इतिहास रच दिया.

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी फीफा वर्ल्ड कप की ट्राफी थामते ही खुशी से झुम उठे, मेसी ने पहले ट्राफी को चूमा और फिर जी भरकर देखा. मेसी करीब दो दशकों से इस ट्राफी के लिए बेताब थे, जो अब जाकर पूरा हुआ है. मेसी ट्राफी लेने के बाद स्टेज पर अपनी टीम के पास पहुंचे, जिसके बाद पूरी टीम ने ट्राफी लेकर स्टेज पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया. मेसी ट्रॉफी को हाथ में लिए कूद रहे थे और इस जश्न में पूरी तरह डूब चुके थे. ये जश्न खत्म होने के बाद लियोनेल मेसी अपने परिवार के पास पहुंचे.

34 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता फीफा विश्व कप

अर्जेंटीना ने आखिरी बार वर्ल्ड कप साल 1986 में जीता था, जब डिएगो माराडोना ने अर्जेंटीना को एतिहासिक जीत दिलाई थी जिसके बाद यह कमाल लियोनेल मेसी ने किया है. मेसी अपने करियर के लास्ट वर्ल्ड कप मैच में अपने देश को चैंपियन बनाया.

लियोनेल मेसी ने इस जीत का जश्न अपने तीनों बच्चों और वाइफ Antonela Roccuzzo के साथ मिलकर मनाया. उनकी वाइफ Antonela Roccuzzo ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लियोनेल मेसी और उनका पूरा परिवार वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ बैठा हुआ नजर आ रहा है.

अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-3 से हराया 

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-3 से हराया. इस मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से निकला. मैच का तय वक्त जब खत्म हुआ तब स्कोर 3-3 पर था, फ्रांस की ओर से इस मैच में एम्बाप्पे ने हैट्रिक जमाई थी, वहीं लियोनेल मेसी ने दो गोल दागे. पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने यह वर्ल्ड कप जीता और अपने 36 साल के सूखे को खत्म किया.

English Summary: Argentina beat France in FIFA World Cup 2022 4 3 Lionel Messi Published on: 19 December 2022, 11:15 AM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News