1. Home
  2. ख़बरें

Kisan Garjana Rally: दिल्ली में किसान कर रहे 'गर्जना रैली', पुलिस ने जारी की Traffic एडवाइजरी

आज सोमवार यानी 19 दिसंबर से किसान दिल्ली में गर्जना रैली करने के लिए इकट्ठा हुए. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी रोड एडवाइजरी के बारे में जान लें.

अनामिका प्रीतम
दिल्ली के रामलीला मैदान में  आज से गर्जना रैली शुरू
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज से गर्जना रैली शुरू

दिल्ली में एक बार फिर से किसानों का भव्य विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. जी हां, भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आज सोमवार यानी 19 दिसंबर से किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में 'गर्जना रैली' का आयोजन करने जा रहे हैं. इसके लिए देश के विभिन्न राज्यों के लाखों किसान दिल्ली में हुंकार भरेंगे.

किसान रैली में आने वाली भीड़ की वजह से दिल्लीवासियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात संबंधी एडवाइजरी जारी की है. आज सप्ताह का पहला कामकाजी दिन है और किसान गर्जना रैली की वजह से रोड जाम की समस्या का होना आम बात है. ऐसे में घर से निकलने से पहले दिल्ली पुलिस द्वारा जारी रोड एडवाइजरी के बारे में पढ़ लें.

गर्जना रैली को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों की भारी भीड़ की आशंका के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि रेलवे स्टेशन या बस अड्डे जाने के लिए एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकले. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, अजमेरी गेट के बजाय पहाड़गंज की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना ज्यादा उचित होगा. इसके साथ ही ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से सड़कों की भीड़ कम करने में मदद के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि अपने वाहन सड़क के किनारे पार्किंग करने से बचें और तय पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कुछ मार्गों पर जाने से बचने के लिए कहा है और साथ ही कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया है. ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सकें.

इन रास्तों को किया गया डायवर्ट

महाराजा रणजीत सिंह मार्गमीरदर्द चौकबाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवरमिंटो रोडकमला बाजार और विवेकानंद मार्गजेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक)कमला मार्केट से गुरु नानक चौकचमन लाल मार्गआसफ अली रोड की ओर अजमेरी गेटपहाड़गंज चौक और झंडेवालान गोल चक्करदेशबंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक और आसपास के रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है. भीषण जाम की स्थिति में इन रूटों पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: देशभर के 550 जिलों के किसान दिल्ली में 'गर्जना रैली' कर भरेंगे हुंकार, रखी गई ये मांगे

इन रास्तों पर जानें से बचें

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कुछ रास्तों पर जाने से बचने की अपील की है. इसमें महाराजा रणजीतसिंह मार्गमीरदर्द चौकबाराखंभारोड से गुरु नानक चौक तकरणजीत सिंह फ्लाईओवरमिंटो रोडकमलामार्केटविवेकानंद मार्गजेएलएन मार्ग(दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)कमला मार्केट से गुरु नानक चौकचमन लाल मार्गअसफ अली रोड की ओर अजमेरी गेटपहाड़गंज चौक और झंडेवालान गोल चक्करदेश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट इलाके शामिल हैं.

जानेंभारतीय किसान संघ की प्रमुख मांगे

  • लागत आधारित फसलों के लाभकारी मूल्य दिए जाए

  • कृषि आदानों पर से जीएसटी खत्म किया जाए

  • पीएम किसान योजना से मिलने वाली रकम में बढ़ोतरी की जाए

  • जीएम फसलों पर रोक लगाया जाए

  • हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचने की मांग

English Summary: Kisan Garjana Rally: Farmers are doing 'Garjana Rally' in Delhi from today, police issued traffic advisory Published on: 19 December 2022, 11:28 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News