1. Home
  2. ख़बरें

खेती योग्य ज़मीन की जानें असल कीमत, IIMA ने लॉन्च किया किसानों के लिए Agri Land Price Index

किसानों को अक्सर अपनी ज़मीन की सही कीमत का अंदाज़ा नहीं होता है या फिर वह कभी कृषि योग्य भूमि लेने जाते हैं तो उनको ठग लिया जाता है. इन्हीं चीज़ों में पारदर्शिता लाने के लिए IIMA ने किसानों के लिए कृषि-भूमि मूल्य सूचकांक लॉन्च किया है.

रुक्मणी चौरसिया
Measure Real Cost of Agriculture Land by Agri Land Price Index
Measure Real Cost of Agriculture Land by Agri Land Price Index

जैसा की हम सभी जानते हैं कि भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है, लेकिन आज भी किसान कई ऐसे विवादों में फंस जाते हैं जिससे निज़ात पाने में अधिक समय ख़राब होता है. और ऐसा ही एक विवाद है "खेती योग्य ज़मीन की क़ीमत" (Cost of Agriculture Land) , जिसमें हमारे किसान भाइयों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि आज तक कोई ऐसा तरीका नहीं बना था जिससे किसान ज़मीन की सही क़ीमत का पता कर पाएं.    

कृषि-भूमि मूल्य सूचकांक (ALPI)

इसी संदर्भ में भारत में पहला कृषि-भूमि मूल्य सूचकांक (Agri-land Price Index) लॉन्च किया गया है, जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में भूमि की कीमतों को बेंचमार्क करेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIMA) में मिश्रा सेंटर फॉर फाइनेंशियल मार्केट्स एंड इकोनॉमी द्वारा विकसित किया गया है. यह किसानों को उनकी ज़मीन की असली क़ीमत बताने में सहायता करेगा.

आईआईएमए में रियल एस्टेट फाइनेंस के एसोसिएट प्रोफेसर प्रशांत दास और एसफार्म्सइंडिया के कामेश मुपराजू ने कहा कि "सूचकांक नीति निर्माताओं, स्थानीय सरकारों, पर्यावरणविदों, निवेशकों, रियल एस्टेट डेवलपर्स और फाइनेंसरों के लिए उपयोगी होगा". बता दें कि SFarmsIndia खरीदारों और विक्रेताओं को जोड़ने वाले बाजार में कृषि-डोमेन विशिष्ट एआई क्षमताओं के उद्देश्य से डेटा वेयरहाउसिंग और खनन का काम करता है.

सूचकांक कैसे करेगा काम (How Agri Land Price Index Works) 

किसानों को ज़मीन की असल कीमत बताने के लिए इस डिवाइस में अभी कुछ फैक्टर्स ही डालें गए हैं. इसमें नजदीक कस्बे की दूरी, नजदीक एयरपोर्ट की दूरी और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी को प्राथमिकता है. यदि भूमि के पास सिंचाई की सुविधा हुई तो इसकी कीमत में 15 फीसद बढ़त होगी. इसके अतिरिक्त इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संभावना में इसमें 20 फीसद की बढ़त हो सकती है. वहीं कस्बे से दूरी के हिसाब से ज़मीन पर हर किलोमीटर 0.5 फीसद का प्रभाव पड़ेगा.   

दास ने ALPI के लॉन्च इवेंट में कहा कि "लगभग 80 प्रतिशत कृषि-परिवार स्व-नियोजित हैं और उनमें से 70 प्रतिशत फसल उत्पादन में हैं. कृषि भूमि पर जब खेती की जाती है तो अक्सर बहुत कम होती है लेकिन निवेश की वृद्धि कहीं अधिक होती है. और कई कारणों से, अधिक से अधिक कृषि भूमि बेची जा रही है और हम सिर्फ इस क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता लाने की कोशिशों में जुटे हैं"

वर्तमान में, इस सूचकांक (ALPI) के पास उपलब्ध डेटा केवल छह राज्यों का है जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु शामिल हैं. दास ने आगे कहा कि "हम जल्द ही अधिक सटीकता लाने में सक्षम होंगे और क्षेत्रीय स्तर पर अधिक बारीक सूचकांक विकसित करेंगे".

आखिर में हम आपको बता दें कि, ALPI को भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM-A) की वेबसाइट पर मिश्रा सेंटर फॉर फाइनेंशियल मार्केट्स एंड इकोनॉमी के हिस्से के रूप में होस्ट किया जाएगा.

English Summary: agri land price index, IIMA , ALPI Device, actual cost of agri land Published on: 03 June 2022, 12:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News