1. Home
  2. ख़बरें

ई -आधार कार्ड ऐसे करें अपने फोन में डाउनलोड

आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण या यूआईडीएआई (UIDAI ) द्वारा जारी किया गया सबसे जरूरी पहचान पत्र है. जिसमें आपका पूरा डाटा बायोमेट्रिक तकनीक(Bio-Metric Technique) से मौजूद होता है. आज के समय में भारत सरकार ने छोटे बच्चे से लेकर वयस्क सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड होना जरूरी कर दिया है. क्योंकि अब बिना आधार कार्ड के न ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License )बनता है और न ही पासपोर्ट (Passport) अब इसका प्रयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है. परंतु ज्यादातर लोग आधार कार्ड खोने के डर से इसे साथ ही नहीं रखते. तो आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप आधार कार्ड अपने फोन में डाउनलोड कर अपने पास रख सकते है इससे आपको कार्ड को अपने पर्स में रखने की और न ही उसके खोने की टेंशन होगी. तो आइये आपको बताते है कि कैसे आसानी से आप अपने कार्ड वाले आधार कार्ड को E -आधार कार्ड बना सकते है.

मनीशा शर्मा
aadhar card

आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण या यूआईडीएआई (UIDAI ) द्वारा जारी किया गया सबसे जरूरी पहचान पत्र है. जिसमें आपका पूरा डाटा बायोमेट्रिक तकनीक(Bio-Metric Technique) से मौजूद होता है. आज के समय में भारत सरकार ने छोटे बच्चे से लेकर वयस्क सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड होना जरूरी कर दिया है. क्योंकि अब बिना आधार कार्ड के न ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License )बनता है और न ही पासपोर्ट (Passport) अब इसका प्रयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है. परंतु ज्यादातर लोग आधार कार्ड खोने के डर से इसे साथ ही नहीं रखते. तो आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप आधार कार्ड अपने फोन में डाउनलोड कर अपने पास रख सकते है इससे आपको कार्ड को अपने पर्स में रखने की और न ही उसके खोने की टेंशन होगी. तो आइये आपको बताते है कि कैसे आसानी से आप अपने कार्ड वाले आधार कार्ड को E -आधार कार्ड बना सकते है.

adhar card

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले https://uidai.gov.in पर जाना होगा-

फिर आपको अपना पूरा विवरण दर्ज करना होगा॰ जैसे -आधार संख्या(Aadhaar Card digit ), पूरा नाम (Full Name), आपके आवासीय पते ( Own Address ) का पिन कोड ( Pin –code ) और कैप्चा ( Captcha ) आदि

इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा
फिर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें
डाउनलोड करने के लिए "वैध और डाउनलोड करें" बटन पर क्लिक करें
पासवर्ड दर्ज करें और ई-आधार (E-Aadhaar Card) कार्ड खोलने के लिए सबमिट पर क्लिक करें
अब अपना E-आधार कार्ड एक पीडीएफ( PDF ) में डाउनलोड करें

English Summary: Aadhaar Card Update now download E-Aadhaar card on mobile without taking Aadhaar card Published on: 14 August 2019, 06:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News