1. Home
  2. ख़बरें

इतना मोटा-लंबा सांप! जिसे देखते ही लोगों में मचने लगी खलबली, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें विशालकाय सांप को देखकर लोग इसको एनाकोंडा और अजगर बता रहे हैं.

रुक्मणी चौरसिया
Snake Viral Video
Snake Viral Video

सोशल मीडिया पर आए दिन जिस तरह से वायरल वीडियो (Viral Video) का डंका बज रहा हैउससे प्रेरित होकर लोग अपनी आसपास की चीज़ों को सोशल मीडिया पर तुरंत अपलोड कर रहे हैं. ऐसे ही एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें भयानक मोटा सांप (Snake) घर में रेंगते हुआ दिखाई दे रहा है.  

दिल दहला देने वाला भयानक सांप (Longest Snake)

यह सांप आकार में इतना मोटा है जिसको देखकर सब लोग हैरान हो गए हैं. इतना ही नहीं दुनिया में कई ऐसे सांप होते हैं जो भयंकर जहरीले (Poisonous Snake) होते हैं लेकिन कुछ बिल्कुल भी जहरीले नहीं (Non Poisonous Snake) होते हैं. हम सब आये दिन डिस्कवरी चैनल से लेकर अन्य चैनलों पर जानवरों को देखते हैं लेकिन यदि यह आपके सामने आ जाए तो सोचिए आपका क्या हाल होगा.

इस वीडियो में जैसे-जैसे कैमरा सांप की दिशा में आगे बढ़ता जा रहा हैवैसे-वैसे लोगों की धड़कने भी बढ़ती जा रही है. यदि आप इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो आपको पाइप से घर में चढ़ता हुआ मोटा सांप दिखाई देगा.

सांप एनाकोंडा है या अजगर (Anaconda or Python)

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है और इसे देखते ही लोगों की प्रतिक्रिया नॉनस्टॉप आ रही है. कई लोग इस वीडियो में रेंग रहे सांप को अजगर बता रहे हैं तो कई लोग इसको विशालकाय एनाकोंडा बता रहे हैं.

इस ट्वीट पर कुछ यूजर ने तो यह तक कह दिया कि इस वीडियो को पोस्ट नहीं करना चाहिए था. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को अबतक 60 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं जिसपर 2500 लाइक्स और 500 रीट्वीट होने वाले हैं. 

English Summary: A video is becoming increasingly viral on social media, giant snake are calling it anaconda and python Published on: 13 July 2022, 12:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News