1. Home
  2. ख़बरें

ई-नाम से जुड़े POP का शुभारंभ, किसानों को उपज बेचने की मिलेगी सुविधा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 14 और 15 जुलाई को दो दिवसीय बेंगलुरू दौरे पर रहेंगे. इस दौरान कृषि मंत्री कृषि उत्पादों के व्यापार-विपणन को बढ़ावा देने के लिए ई-नाम के प्लेटफॉर्म आफ प्लेटफॉर्म्स (पीओपी) का शुभारंभ करेंगे.

अनामिका प्रीतम
POP linked to e-NAM
POP linked to e-NAM

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्यों के कृषि और बागवानी मंत्रियों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 14 व 15 जुलाई 2022 को बेंगलुरू में आयोजित किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा दोनों राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व शोभा करंदलाजे के साथ ही वरिष्ठ अधिकारीगण भाग लेंगे.

सम्मेलन के दौरान विषयगत क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, ये विषय है- डिजिटल कृषि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती, एफपीओ, ई-नाम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, कृषि अवसंरचना कोष तथा आईसीएआर द्वारा विकसित नई तकनीक. सम्मेलन के दौरान विभिन्न राज्यों में कृषि और संबद्ध क्षेत्र में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं पर एक अलग सत्र तकनीकी सत्रों के साथ एकीकृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं कृषि क्षेत्र के विकास के लिए निजी निवेश जरूरी- नरेंद्र सिंह तोमर

सम्मेलन के दौरान, किसानों को कृषि उत्पादों की बेहतर कीमत प्राप्त करने के लिए कृषि उत्पादों के व्यापार-विपणन को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ई-नाम के प्लेटफॉर्म आफ प्लेटफॉर्म्स (पीओपी) का शुभारंभ करेंगे.

भारत सरकार ने कृषि-उत्पाद विपणन में अगले स्तर की क्रांति की दिशा में ई-नाम के तहत पीओपी के माध्यम से सभी हितधारकों की भागीदारी के लिए एक नई पहल की है, जो भारतीय किसानों को अपने राज्य से बाहर अपनी उपज बेचने की सुविधा प्रदान करेगी. इससे कई बाजारों, खरीदारों, सेवा प्रदाताओं तक किसानों की डिजिटल रूप से पहुंच बढ़ेगी, मूल्य खोज तंत्र में सुधार तथा किसानों के लिए उत्पादों की मूल प्रति के अभिप्रेत व्यापार अंतरण में पारदर्शिता आएगी.

पीओपी के रूप में ई-नाम एक कुशल और प्रभावी "वन नेशन वन मार्केट" इकोसिस्टम बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा. यह सम्मेलन 'आजादी का अमृत महोत्सव' के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में अगला कदम है.

English Summary: Narendra Singh Tomar's two-day visit to Bangalore, will launch POP linked to e-NAM Published on: 13 July 2022, 12:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News