फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत हरियाणा के रेड व येलो जोन में शामिल किसान, जो कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. वे 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डीसी नरेश कुमार ने बताया कि किसान AgriHaryanacrm.com पर ऑनलाइन आवेदन कर व्यक्तिगत श्रेणी में 50 फीसदी अनुदान प्राप्त तक सकते हैं.
असम से 10 लाख मीट्रिक टन धान खरीदेगा FCI
केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम ने आने वाले सालों में असम से 10 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि असम में धान खरीद में वृद्धि, साल 2014 में एनडीए की सरकार आने के बाद हुई और मौजूदा वित्तवर्ष में राज्य के किसानों से दो लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जाएगी.
जानवरों से फसलों को बचाएगा Katidhan का कृषि यंत्र
जंगली जानवर अक्सर भोजन की तलाश में कृषि फसलों को नुकसान पहुचांते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हमारे देश के किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसीलिए बेंगलौर स्थित कंपनी काटीधान इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्राबरक्ष और कापीकाट उपकरण लेकर आई है जो किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जिसके बारे में काटीधान कंपनी के Product Evangelist Anup Simha ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं-
जानवरों से फसलों को बचाएगा Katidhan का कृषि यंत्र
जंगली जानवर अक्सर भोजन की तलाश में कृषि फसलों को नुकसान पहुचांते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हमारे देश के किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसीलिए बेंगलौर स्थित कंपनी काटीधान इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्राबरक्ष और कापीकाट उपकरण लेकर आई है जो किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जिसके बारे में काटीधान कंपनी के Product Evangelist Anup Simha ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं-
छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को देगी सब्सिडी
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल प्रदेश में फल, फूल, मसाला और सब्जी की खेती करने वाले किसानों को सरकार 9 हजार रुपए की सब्सिडी देने की योजना लेकर आई है. छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में उद्यानिकी उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. इसी को ध्यान में रखकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत ये सब्सिडी दी जाएगी.
सरकार ने लिया MSP पर मूंगफली खरीदने का फैसला
हरियाणा के किसानों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल राज्य सरकार ने MSP पर मूंगफली खरीदने का फैसला किया है. जिसकी सरकारी खरीद 1 नवंबर से शुरु होगी और 31 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगी. बता दें कि यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है.
नई तकनीक से जुड़ेंगे किसान- तोमर
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 17 सितंबर को भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद और खाद्य एवं कृषि संगठन, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि अनुसंधान व शिक्षा विभाग तथा नीति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय पोषक-अनाज हितधारक महासम्मेलन का शुभारंभ किया. जिसमें देश के लगभग सवा सात सौ कृषि विज्ञान केंद्रों में उपस्थित एक लाख से ज्यादा किसान और छात्र शामिल हुए.
Share your comments