1. Home
  2. ख़बरें

30 सितम्बर से पहले PAN - Aadhaar जरूर लिंक करा लें, नहीं तो करना पड़ सकता है कई तरह की समस्याओं का सामना

कोरोना वायरस के मामलों के कारण देश में पहले कई बार पैन और आधार लिंकिंग (PAN-Aadhaar Linking) की समय सीमा को बढ़ाया जा चुका है

स्वाति राव
Pan Card
Pan Card

कोरोना वायरस के मामलों के कारण देश में पहले कई बार पैन और आधार लिंकिंग (PAN-Aadhaar Linking) की समय सीमा को बढ़ाया जा चुका है

बता दें केंद्र सरकार द्वारा आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की अंतिम तिथि को बढाकर 30 सितम्बर निर्धारित की गई है. इसलिए समय रहते ही आप अपने पैन आधार कार्ड को लिंक करवा लें.

केंद्र सरकार का क्या है कहना (What Does The Central Government Have To Say)

केंद्र सरकार द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक यदि खाताधारक समय पर अपना आधार और पैन लिंक नहीं करवाते हैं, तो उनकी बैंकिंग सेवा रद्द कर दी जाएगी. जिसमें खाता धारक को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

पैन और आधार लिकिंग के समय इन बातों का रखें ध्यान (Keep These Things In Mind while linking PAN and Aadhar)

आधार को पैन नंबर के साथ ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए लिंक करना बेहद आसान है. आधार और पैन को लिंक करने के लिए आप एक फॉर्मेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, एनएसडीएल (NSDL), पैन सेवा केंद्रों (PAN Service centre) और यूटीआईटीएसएल (UTITSL) जैसे- ऑफलाइन सेवाओं के जरिए भी अपने आधार और पैन को लिंक करवा सकते हैं.

  • पैन कार्ड की जानकारी सही-सही भरें, स्पेलिंग की गलती भी करने से बचें. क्योंकि बाद में यह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है

  • NRI  यानी भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों पर यह नियम लागू नहीं होता है. उन्हें आधार से पैन को लिंक करना अनिवार्य नहीं है. आधार की जरूरत उन्हें वित्तिय लेन देन में पड़ती है इसके लिए वह आवेदन कर सकते हैं.

पैन-आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया (Pan Aadhar Card Linking Process)

  • खाता धारक अपने पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कराने के लिए आयकर विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाकर लिंक कर सकते हैं.

    • इसके बाद इसमें मांगी गई सभी जानकरियों को भरना होगा.

  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा.

  •  इस तरह आपका पैन-आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा.

सभी खाताधारक अपने सही समय पर आधार पैन कार्ड को लिंक करवा लें यह उनके लिए काफी लाभदायी होगा. 

English Summary: link PAN-Aadhaar before 30th September, know the complete linking process Published on: 21 September 2021, 02:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News