1. Home
  2. ख़बरें

Garlic Price: लहसुन ने किसानों को रुलाया, मंडी में बिक रहा 45 पैसे प्रति किलो

एक बार फिर हमारे देश का अन्नदाता परेशान है. मध्यप्रदेश में लहसुन किसानों से 45 पैसे प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहा है...

निशा थापा
garlic price mp
garlic price mp

लहसुन हमारे खाद्य पदार्थों में शुमार होकर खाने का स्वाद और बढ़ाता है. लहसुन के बिना खाने का स्वाद फीका है. लहसुन की इतनी मांग को देखते हुए आप सोच रहे होंगे कि इसका मूल्य भी बेहद अधिक होगा. मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश की मंडियों में लहसुन 45 पैसे प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहा है. 

ऐसा सिर्फ मध्य प्रदेश का हाल नहीं है. इससे पहले महाराष्ट्र के किसानों को भी उनकी प्याज की फसल की सही कीमत नहीं मिल रही थी.

नहीं मिल रही लहसुन की सही कीमत

मध्य प्रदेश के मालवा निवाड़ में लहसुन की बंपर पैदावार हुई है, जिसके चलते मंडियों में लहसुन के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है. किसान परेशान हैं कि वह अब क्या करे. किसानों को गाड़ी का भाड़ा भी वसूल नहीं हो रहा है और इस कीमत पर बेचने के अलावा और कोई रास्ता भी नहीं है.  

45 पैसे प्रति किलो लहसुन

मध्यप्रदेश की मंडियों में किसानों से लहसुन 45 पैसे प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहा है. जरा सोचिए जहां इस जमाने में 45 पैसे की एक टॉफी भी नहीं आती तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को लहसून की इतनी कम कीमत मिल रही है. राज्य के इंदौर, रतलाम, मंदसौर और नीमच मंडियों में लहसुन का थोक भाव 45 पैसे से 1 रुपए प्रति किलो है. तो वहीं दूसरी तरफ एक वक्त था जब प्रदेश में लहसुन का भाव 300 रुपए प्रति किलो भी पहुंचा था.

यह भी पढ़ें : Free Ration Yojana:  अब सितंबर महीने तक ही मिलेगा फ्री राशन, पढ़ें पूरी खबर

लहसुन नदियों में फेंक रहें किसान

किसान फसल को मंडियों तक तो लेकर आए मगर लहसुन कीमत देखकर उनकी आंखें नम हो गई और दिल में क्रोध उत्पन्न हुआ. जिसके बाद किसानों ने अपने लहसुन को नदियों में बहाकर विरोध व्यक्त किया. तो वहीं कुछ किसान लहसुन को जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के जंतर मंतर पर फिर से किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है किसानों की मांग है कि सरकार एमएसपी पर स्थाई कानून लेकर आए. जिसके चलते जंतर मंतर में भारी संख्या में किसान इकट्ठा हो चुका हैं.

English Summary: 45 paise kg garlic being sold in the madhya pradesh market Published on: 22 August 2022, 05:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News