1. Home
  2. ख़बरें

महिला पशुपालन सम्मलेन कार्यक्रम में महिलाओं का किया गया सम्मान

किसानों के लिए खेती के साथ - साथ पशुपालन भी एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें किसान को अच्छा मुनाफा मिलता है. इसके साथ ही सरकार भी पशुपालन (Animal Husbandry) को बढ़ावा देने के लिए हर तरह का प्रयास करती रहती है

स्वाति राव
Women Farmer
Women Farmer

किसानों के लिए खेती के साथ - साथ पशुपालन भी एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें किसान को अच्छा मुनाफा मिलता है. इसके साथ ही सरकार भी पशुपालन (Animal Husbandry) को बढ़ावा देने के लिए हर तरह का प्रयास करती रहती है

जिससे उनकी आर्थिक स्तिथि को मजबूत किया जा सके. इसी क्रम में डेयरी विभाग व भैंस अनुसंधान केंद्र ने हरियाणा के रोहतक जिले में पशुविज्ञान केंद्र ने महिला पशुपालन सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया.

जिसमें पशु विज्ञान केंद्र ने इस कार्यक्रम के तहत जिले की प्रगतिशील महिलाओं को संबोधित करते हुए 19 पशुपालन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया एवं इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को 3000 रूपए की राशि भी भेंट के रूप में प्रदान की गई

इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भैंस अनुशंधान केंद्र (Buffalo Research Center) के निदेशक डॉ. टीके दत्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. धर्मवीर सिंह दहिया उपस्थित रहे. जहाँ उन्होंने इस कार्यक्रम में पशुपालन करने वाली महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का पशुपलान में सीधा योगदान रहा. अगर सही मायने में पशुपालन के क्षेत्र में उन्नति करनी है तो महिलाओं को ही प्रोत्साहित करना होगा. 

पशुपालन है अच्छी आमदनी का जरिया (Animal Husbandry is a Good Source of Income)

बता दें किसान भाई पशुपालन के क्षेत्र में पशुओं के दूध को बेचने से लेकर उनके गोबर के खाद से अच्छा पैसा कमा रहे हैं. किसान भाई बड़े पैमाने पर डेयरी उद्द्योग को संचालित कर रहे हैं एवं अपने खेत में अच्छी और जैविक खेती कर अच्छी फसल के साथ-साथ अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं.

वहीं, आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. वह घर सँभालने से लेकर पशुपालन और खेती बाड़ी के कार्य को करने में सक्षम हो रही हैं.

ऐसे ही कृषि से जुड़ी अन्य खबरों की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से. 

English Summary: 19 women honored in women's animal husbandry convention Published on: 05 October 2021, 04:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News