1. Home
  2. मशीनरी

पांच लाख से कम कीमत वाले बेहतरीन तीन ट्रैक्टर, जानें कीमत और इनकी विशेषताएं

Tractors Under 5 Lakh in India: खेती-किसानी के लिए ट्रैक्टर काफी उपयोगी कृषि उपकरण है. अगर आप हाल ही में सस्ता और मजबूत ट्रैक्टर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए पांच लाख से कम कीमत वाले टॉप तीन ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए हैं, जो खेती से जुडे लगभग सभी कार्यों को पूरा करने में सक्षम हैं.

लोकेश निरवाल
कम बजट वाले टॉप तीन ट्रैक्टर्स (Image Source: Pinterest)
कम बजट वाले टॉप तीन ट्रैक्टर्स (Image Source: Pinterest)

Tractors: किसानों के लिए ट्रैक्टर रीढ़ की हड्डी है. वहीं बाजार में कई तरह के शक्तिशाली ट्रैक्टर मौजूद हैं, जो खेत के हर एक काम को पूरा करने में सक्षम हैं. ट्रैक्टर बहुमुखी मशीन है, जो जुताई, बुआई, भारी सामान उठाने और अन्य कई कार्यों को करती है. आधुनिक खेती करने वाले किसानों के लिए ट्रैक्टर काफी उपयोगी साबित है. अगर आप भी हाल-फिलहाल में एक बेहतरीन सस्ता टिकाऊ ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए पांच लाख से कम कीमत वाले टॉप तीन बेहतरीन ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए हैं. यह कम बजट वाले ट्रैक्टर किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों के द्वारा खास तौर पर तैयार किए गए हैं.

जिन ट्रैक्टर की हम बात कर रहे हैं. वह महिंद्रा युवराज 215 NXT/ Mahindra Yuvraj 215 NXT, स्वराज 717/ Swaraj 717 और महिंद्रा जीवो 225 डीआई/ Mahindra Jivo 225 DI है. ऐसे में आइए इन ट्रैक्टरों के बारे में विस्तार से जानते हैं-

पांच लाख से कम कीमत वाले तीन सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर

महिंद्रा युवराज 215 NXT  यह ट्रैक्टर भारतीय किसानों के द्वारा सबसे अधिक खरीदे जाना वाला बेहतरीन ट्रैक्टर है. इस ट्रैक्टर में 2300 RPM की गति के साथ 15HP का सिंगल सिलेंडर इंजन की सुविधा दी गई है. इसके अलावा, इसमें ईंधन क्षमता 19 लीटर तक है. वहीं, यह ट्रैक्टर 780 किलोग्राम तक का भार सरलता से उठा सकता है. इसमें ड्राई डिस्क ब्रेक, 8 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर्स की सुविधा दी गई है. साथ ही इसमें मैकेनिकल स्टीयरिंग दिया गया है. इस ट्रैक्टर में किसान थ्रेशर, रीपर, सीडर्स, स्प्रेयर और ढुलाई जैसे विभिन्न उपकरणों को आसानी से लगा सकते हैं.

महिंद्रा युवराज 215 NXT  की कीमत लगभग 2.00 लाख रुपये से शुरू है.

स्वराज 717 ट्रैक्टर-  स्वराज का यह ट्रैक्टर सिंगल सिलेंडर के साथ आता है, जो कि 15 HP इंजन द्वारा संचालित है. यह ट्रैक्टर 2300 आरपीएम की गति देता है.  इस ट्रैक्टर में ईंधन क्षमता 19-लीटर तक है. स्वराज 717 ट्रैक्टर 850 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है. इसके अलावा, इसमें ड्राई डिस्क ब्रेक शामिल हैं. इस ट्रैक्टर को सुचारु रुप से चलाने के लिए 6 फॉरवर्ड गियर और 3 रिवर्स गियर दिए गए है. स्वराज का यह बेहतरीन ट्रैक्टर कपास, अरंडी, अंगूर और अन्य फसलों की खेती के लिए सबसे अच्छा विकल्प है.

स्वराज 717 ट्रैक्टर की कीमत करीब 2.60 लाख रुपये से शुरू है.

ये भी पढ़ें: ये कृषि यंत्र किसानों के काम को बनाएंगे आसान, जानें इसकी विशेषताएं

महिंद्रा जीवो 225 डीआई - महिंद्रा JIVO 225 DI ट्रैक्टर किसानों के लिए बेहद किफायती है. इसमें 20HP की इंजन क्षमता दी गई है और साथ ही इसमें 2-सिलेंडर मौजूद है. यह ट्रैक्टर 2300 आरपीएम की गति प्रदान करता है. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में ईंधन टैंक की क्षमता 22 लीटर तक है. इसमें तेल में डूबे हुए ब्रेक की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें 8 फॉरवर्ड गियर और 4 रिवर्स गियर मौजूद है और किसानों की सुविधा के मुताबिक इसमें मैकेनिकल या फिर पावर स्टीयरिंग का विकल्प भी दिया गया है. वहीं, महिंद्रा JIVO 225 DI ट्रैक्टर 750 किलोग्राम तक का भार सरलता से उठा सकता है. किसानों को यह ट्रैक्टर 2 साल की वारंटी के साथ दिया जाता है.

महिंद्रा जीवो 225 डीआई की कीमत लगभग 2.91 लाख रुपये से शुरू है. 

English Summary: tractors under 5 lakh in india tractor versatile machine tractor price list 2023 new tractor models mahindra yuvraj 215 NXT swaraj 717 tractor mahindra jivo 225 DI Published on: 01 November 2023, 03:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News