1. Home
  2. मशीनरी

ट्रैक्टर की कृषि में भूमिका और महत्व

एक दौर था, जब किसानों के लिए खेती से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या थी कि कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) का आसानी से उपलब्ध ना हो पाना. मगर आज का समय है, जब किसानों को खेती के लिए आधुनिक और उन्नत कृषि सब्सिडी के साथ आसानी से उपलब्ध हो जाता है.

कंचन मौर्य
Tractor
Tractor

एक दौर था, जब किसानों के लिए खेती से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या थी कि कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) का आसानी से उपलब्ध ना हो पाना. मगर आज का समय है, जब किसानों को खेती के लिए आधुनिक और उन्नत कृषि सब्सिडी के साथ आसानी से उपलब्ध हो जाता है.

अगर कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) की बात करें, तो बहुत से ऐसे यंत्र, जो खेत की जुताई से लेकर कटाई तक में उपयोग होते हैं. मगर ट्रैक्टर (Tractor) की खेती में एक अहम भूमिका है.

जहां पहले पारंपरिक खेती में अत्यधिक श्रम लगता था, तो वहीं आज ट्रैक्टर (Tractor) से खेती काफी आसान हो गई है. कुल मिलाकर ट्रैक्टर भारतीय किसानों का पसंदीदा कृषि यंत्र (Agricultural Machinery) है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में दुनिया को सबसे बड़ा ट्रैक्टर उद्योग है.

खेती में ट्रैक्टर की भूमिका (The role of tractor in farming)

आज के समय में ट्रैक्टर के बिना आधुनिक और उन्नत खेती कर पाना बहुत मुश्किल है. अगर हम हरित क्रांति के बाद खेती में आत्मनिर्भर हुए हैं, तो इसमें ट्रैक्टर की अहम भूमिका रही है. ऐसे में  कहना गलत नहीं है कि ट्रैक्टर ने हरित क्रांति की नींव रखी है.

कृषि की रीढ़ बना हुआ है ट्रैक्टर (The backbone of agriculture is the tractor)

एकदम सच बात है कि ट्रैक्टर (Tractor) कृषि की रीढ़ बना हुआ है. यह महज एक मशीन नहीं है, बल्कि एक ऐसा कृषि यंत्र है, जो खेती के कार्यों को आसान बनाता है. आज ट्रैक्टर पर कृषि का हर छोटा बड़ा कार्य निर्भर है. खेत की तैयारी से लेकर फसल काटने तक के काम ट्रैक्टर (Tractor) से किए जाते हैं. यहां तक कि किसान फसल के उत्पादन को मंडी तक ले जाने में ट्रैक्टर का उपयोग करते हैं.

भारतीय किसानों के लिए ट्रैक्टर का महत्व (Importance of tractors for Indian farmers)

भारत में ट्रैक्टर (Tractor) एक बहुउद्देशीय वाहन है. यही वजह है कि ट्रैक्टर (Tractor) को काफी मजबूती से बनाया जाता है, ताकि यह हर चुनौती का सामना कर सकें. तो आइए जानते हैं भारतीय किसानों के लिए ट्रैक्टर किस काम आता है -

ट्रैक्टर का उपयोग परिवहन के रूप में (Use of tractor as transport)

मालवाहक के रूप में ट्रैक्टर (Tractor) का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है. इसकी मदद से खाद, बीज और उर्वरकों को आसानी से एक से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. इसके साथ ही फसल कटाई के बाद  ढुलाई के लिए उपयोग कर सकते हैं.

ट्रैक्टर का उपयोग यात्रा के लिए (Use the tractor for travel)

भारत में अधिकतर ट्रैक्टर (Tractor) के इंजन ऐसे हैं, जिनमें ईंधन की कम खपत होती है, इसलिए यह लंबी यात्रा के लिए बेहतर साधन है. इनके जरिए खेती से जुड़े कार्यों को आसानी से किया जा सकता है.

ट्रैक्टर किराए पर चलाएं (Rent a tractor)

कई किसानों के पास ट्रैक्टर (Tractor) है, वे खेती के कार्यों के बाद इसे किराए पर दे सकते हैं. इसके साथ ही जो किसान ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते हैं, वे किराए पर ट्रैक्टर लेकर खेती के कार्य कर सकते हैं. 

English Summary: Role and importance of tractor in agriculture Published on: 23 September 2021, 05:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News