जब किसान किसी फसल की बुवाई करते हैं, तो उस फसल के लिए मिट्टी में कितनी नमी होनी चाहिए या फिर कब सिंचाई करना है, यह जानना काफी मुश्किल होता है. अक्सर हमारे किसान भाई सोचते होंगे कि आखिर कैसे पता किया जाए कि खेत में नमी का स्तर क्या है? फसल को और कितना पानी देना है? किस फसल की कब-कब सिंचाई करनी है? आज कृषि जागरण किसान भाईयों की इस समस्या का समाधान लेकर आया है.
दरअसल, एक ऐसा यंत्र तैयार कर लिया गया है, जो खेत में नमी की जांच करेगा, साथ ही इस बात की जानकारी देगी कि किस फसल को सिंचाई की आवश्यकता है. इसका नाम मृदा नमी संकेतक यंत्र है. अगर किसान भाई अपने खेत की मिट्टी के बारे में पूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिए, क्योंकि इसमें मृदा नमी संकेतक यंत्र से जुड़ी हर एक जानकारी दी जाएगी.
क्या है मृदा नमी संकेतक यंत्र? (What is Soil Moisture Indicator?)
इस यंत्र को आईसीएआर-एसबीआई, कोयंबटूर द्वारा विकसित एवं सोर्स टेक साल्यूशंस कंपनी बेंगलुरु द्वारा विकसित किया गया है. यह ऐसा सूचक यंत्र है, जो खेत की नमी को आसानी से जांच सकता है और यह पता लगा सकता है कि फसल को सिंचाई की जरूरत है या नहीं. इस यंत्र की मदद से पानी की बचत भी होगी.
मृदा नमी संकेतक यंत्र की खासियत (Features of Soil Moisture Indicator Device)
इस यंत्र में 2 रॉड लगी होती है. इन्हें खेत में गाड़ दिया जाता है, जिसके बाद मिट्टी की नमी की जानकारी मिलती है. इस यंत्र में 4 एलईडी लगे होते हैं, जिनके रंग की मदद से सिंचाई करने या न करने का संकेत मिलता है.
नीला रंग- मिट्टी में पर्याप्त नमी का संकेत देकर सिंचाई नहीं करने का संकेत देता है.
हरा रंग- तुरंत सिंचाई नहीं करने का संकेत देता है.
नारंगी रंग- कम नमी की ओर इशारा कर सिंचाई करने का संकेत देता है.
लाल रंग- तुरंत सिंचाई करने की जरूरत की जानकारी देता है.
मृदा नमी संकेतक यंत्र का इस्तेमाल (Use of Soil Moisture Indicator)
-
इस यंत्र में 4 एंटीना जैसे रॉड निकले होते हैं.
-
इसे खेत की मिट्टी में सीधे धंसा देना है.
-
फिर जिस तरह थर्मामीटर काम करता है, वैसे ही यह मिट्टी की नमी की जानकारी देगा.
-
इस यंत्र द्वारा जानकारी देने के बाद किसान तय कर सकते हैं कि फसलों में पानी देना है या नहीं.
कितनी है मृदा नमी संकेतक यंत्र की कीमत (How much is the cost of soil moisture indicator device)
इस यंत्र की कीमत अधिकतम कीमत 1650 रुपए तय की गई है. खास बात यह है कि इस यंत्र को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित दूसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों में जल संरक्षण के लिए पहला पुरस्कार मिला चुका है.
कहां से मिलेगा ये यंत्र (Where to get this device)
अगर किसान भाई मृदा नमी संकेतक यंत्र को खरीदना चाहते हैं, तो कोयंबटूर, तामिलनाडू, गन्ना प्रजनन संस्थान और करनाल, हरियाणा स्थित क्षेत्रीय गन्ना प्रजनन केंद्र से फोन पर संपर्क कर सकते हैं.
पता और फोन नंबर (Address and Phone Number)
-
भारतीय, कृषि अनुसंधान परिषद, गन्ना प्रजनन संस्थान कोयंबटूर, तामिलनाडू — 641007, फोन नंबर — 0422—2472986, 2472621
-
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, क्षेत्रीय गन्ना प्रजनन संस्थान, करनाल, हरियाणा-फोन नंबर- 0184—226556,2268096
Share your comments