1. Home
  2. मशीनरी

क्या आप भी खरीदना चाहते है हांथ से चलने वाली इस बिजाई मशीन को...

किसान भाइयों जमाना बहुत तेजी के साथ बदलाव की ओर अग्रसर है, और इस बदलाव के साथ सभी लोग कुछ ना कुछ नया करने की सोचते है और उसे करते है. जैसे आपने ट्रैक्टर से बीजाई करते हुए तो बहुत लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है अभी भी कई लोग है जो बैलों से ही खेती करते हैं. इसमें किसान हांथों से बीज पूरे खेत में छिटिक देते है, यही सबसे प्रमुख कारण है कि फसल उत्पादन सही नहीं हो पाता.

KJ Staff
Seed Drill
Seed Drill

किसान भाइयों जमाना बहुत तेजी के साथ बदलाव की ओर अग्रसर है, और इस बदलाव के साथ सभी लोग कुछ ना कुछ नया करने की सोचते है और उसे करते है. जैसे आपने ट्रैक्टर से बीजाई करते हुए तो बहुत लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है अभी भी कई लोग है जो बैलों से ही खेती करते हैं. इसमें किसान हांथों से बीज पूरे खेत में छिटिक देते है, यही सबसे प्रमुख कारण है कि फसल उत्पादन सही नहीं हो पाता.

इन्ही कारणों से आज कई सारी बीज कम्पनिया है जो किसान भाइयों के लिए ऐसी कई मशीने बनती है जो बीजों का छिड़काव करती है, और ये मशीने ज्यादा मंहगी न होने के कारण किसानों की जेब पे ज्यादा असर नहीं पड़ता है.

ओम एग्रो वर्ल्ड ये एक ऐसी कम्पनी है, जो ट्रैक्टर से बिजाई का यन्त्र बनती है लेकिन यह इसके साथ हांथ से भी चलने वाली बिजाई मशीन बनाती है.

एक बार में 4 किलो तक बीज डाला जा सकता है इस मशीन में.  यह मशीन 1 कतार में बिजाई करती है. मशीन का वजन लगभग 12 किलो होता है. यह नरम और सख्त दोनों प्रकार की मिट्टी पर आसानी से चलती है इसके हेंडल की ऊंचाई किसान अपने हिसाब से ऊपर नीचे कर सकता है. इस मशीन की कीमत 5142 रुपये है.

अगर आप इस मशीन की कीमत और दूसरी कोई जानकारी के बारे में जानना चाहते है तो निचे दिए हुए नंबर पर कांटेक्ट करें फ़ोन – +91 804296 4004,+91 98815 10419

English Summary: seed drill Published on: 27 April 2018, 04:54 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News