1. Home
  2. मशीनरी

यह मशीन बिजली की रफ़्तार से काटती है चारा...

किसान भाइयों आपने हरा चारा काटने वाली कई मशीने देखी होंगी, लेकिन काटने के बाद चारे को छोटे छोटे टुकड़ों में भी काटना जरुरी है जिससे कि पशु चारे को अच्छी तरह से खा सके. इसलिए अक्सर आपको पहले चारा काटना पड़ता है और फिर कुतरना पड़ता है.

KJ Staff
Wheat Crop
Wheat Crop

किसान भाइयों आपने हरा चारा काटने वाली कई मशीने देखी होंगी, लेकिन काटने के बाद चारे को छोटे- छोटे टुकड़ों में भी काटना जरुरी है जिससे कि पशु चारे को अच्छी तरह से खा सके. इसलिए अक्सर आपको पहले चारा काटना पड़ता है और फिर कुतरना पड़ता है.

आज हम आपको बताएंगे ऐसी मशीन के बारे में जो आधुनिक तकनीकि से बनायीं गई है, इसलिए आकार में यह छोटी है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि मशीन बिजली की तरह चारा काटती है. यह मशीन डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन, गौशाला आदि जगह ज्यादा प्रयोग की जाती है.

इस मशीन की कीमत 26000 है. यह मशीन मोटर और इंजन दोनों से चलती है। इस मशीन मे 2 Hp की मोटर लगी है इस मशीन का इंजन 5 Hp का है. यह मशीन एक घंटे में 800 KG हरा चारा और 500 KG सूखा चारा काटती है.

 

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

website- http://hopeagrotech.com/
Customer Support email- info@hopeagrotech.com
WhatsApp 9825087673

English Summary: chara mashine Published on: 16 April 2018, 12:11 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News