1. Home
  2. मशीनरी

पावर टिलर मशीन है छोटे किसानों के लिए लाभकारी, जानें मशीन के फीचर्स और विशेषताएं

Power Tiller: किसानों को कई प्रकार के कृषि यंत्र या उपकरणों की आवश्यकता होती है. कृषि उपकरण के साथ खेती के कई बड़े कामों को कम लागत और कम समय में किया जा सकता हैं. किसानों को मजदूरों और मजदूरी लागत के चलते कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

मोहित नागर
छोटे किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है पावर टिलर मशीन
छोटे किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है पावर टिलर मशीन

Power Tiller: खेतीबाड़ी के लिए किसानों को कई प्रकार के कृषि यंत्र या उपकरणों की आवश्यकता होती है. कृषि उपकरण के साथ खेती के कई बड़े कामों को कम लागत और कम समय में किया जा सकता हैं. किसानों को मजदूरों और मजदूरी लागत के चलते कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कृषि मशीनें खेती में अपनी अलग अलग भूमिका निभाते है और कृषि कार्यों को आसान बनाते हैं. इनमें एक पावर टिलर मशीन भी है, इसका उपयोग किसान खेत की मिट्टी को तैयार करने, बीज बोने और बुवाई करने के लिए करते हैं.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, पावर टिलर मशीन क्या है और किसानों को क्यों इसे खरीदना चाहिए?

किसानों को क्यों खरीदना चाहिए मशीन?/ Why Should Farmers Buy Machines?

आज के दौर में किसान के लिए आधुनिक कृषि मशीनों के बिना खेती करना काफी मुश्किल हो गया है. मशीनें खेती के कई कठिन कामों को किसानों के लिए आसान और सुगम बनाती है. खेती में मशीनों का उपयोग करके किसान खेती में आने वाली लागत को कम कर सकते हैं. भारत में नई तकनीकों और कृषि मशीनों ने खेती के कामों को आसान बना दिया है. इन्हीं में से एक पावर टिलर मशीन भी है, इस कृषि मशीन के साथ किसान खेती-किसानी के कई बड़े कामों को कम समय और कम लागत में पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं पावर टिलर मशीन आखिर क्या है?

ये भी पढ़ें: न्यू हॉलैंड ने पेश किया 'रोबोटिक' ट्रांसमिशन वाला नया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जानें फीचर्स

पावर टिलर मशीन क्या है?/ What is power tiller machine?

खेतीबाड़ी के कामों में पावर टिलर मशीन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. फसलों की बुवाई करने के बाद किसानों को कई ऐसे काम करने पड़ते हैं, जिनमें अधिक समय और लागत लग जाती है और तब जाकर उन्हें अच्छा फसल का उत्पादन मिलता है. बता दें, फसलों की बुवाई के बाद किसानों के पास सबसे महत्वपूर्ण काम निराई-गुड़ाई का होता है. इस काम में उन्हें अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ जाती है. किसानों की इसी मेहनत को कम करने का काम पावर टिलर मशीन करती है. खरपतवार प्रबंधन के लिए पावर टिलर मशीन को बेहद उपयोगी माना जाता है. इस मसीन के साथ किसान पडलिंग, जुताई, समतलीकरण, बुआई, रोपाई, कीटनाशक छिड़काव, खेत में सिंचाई, फसल कटाई और फसल ढुलाई जैसे कई मुश्किल कामों को आसानी से कर सकते हैं.

पावर टिलर मशीन की विशेषताएं/ Specifications Of Power Tiller Machine

  • पावर टिलर मशीन का वजन ट्रैक्टर की अपेक्षा काफी कम होता है.
  • पावर टिलर मशीन को काफी आसानी से चलाया जा सकता है.
  • पावर टिलर 1.8 HP, 2.1 HP, 4 HP, 5.5 HP, 6 HP, 7 HP, 8.85 HP, 10 HP और 12 HP पावर में आते हैं.
  • भारत में पावर टिलर मशीन पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है.
  • मार्केट में वीएसटी, होंडा, कुबोटा, ग्रीव्स कॉटन, केएमडब्लू मेगा और मेगा टी कंपनी के पावर टिलर उपलब्ध हैं.

पावर टिलर मशीन के फायदे/Benefits Of Power Tiller Machine

  • पावर टिलर मशीन के साथ बुवाई, रोपाई, कीटनाशकों का छिडक़ाव भी काफी आसानी से किया जा सकता है.
  • इस मशीन के साथ किसान खेती और बागवानी के कई कामों को कर सकते हैं.
  • पावर टिलर मशीन पडलिंग, सूखे खेत की जुताई और समतलीकरण करने के लिए भी काम में आ सकती है.
  • इस मशीन के साथ किसान खेतों की निराई-गुड़ाई भी कर सकते हैं.
  • पावर टिलर मशीन के साथ किसान खेत में पानी को भी आसानी से पहुंचा सकते हैं.
  • पावर टिलर मशीन खेतों में फसल की कटाई और ढुलाई जैसे कामों को करने में मदद करती है.
  • किसान पावर टिलर को विभन्न कामों के लिए इसे अलग-अलग कृषि उपकरण के साथ जोड़कर भी चला सकते हैं.
English Summary: power tiller machine specifications features and price best machine for small farmers Published on: 15 March 2024, 05:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News