1. Home
  2. मशीनरी

न्यू हॉलैंड ने पेश किया 'रोबोटिक' ट्रांसमिशन वाला नया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जानें फीचर्स

New Holland Electric Tractor: न्यू हॉलैंड कंपनी ने हाल ही में तुर्की के कोन्या कृषि मेले में अपने नवीनतम इलेक्ट्रिक ट्रै्क्टर का अनावरण किया है. कंपनी ने यहां अपने टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को पेश किया है, इस 100% इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को अत्याधुनिक खेती के लिए तैयार किया गया है.

मोहित नागर
न्यू हॉलैंड ने पेश किया नया T3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
न्यू हॉलैंड ने पेश किया नया T3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

New Holland Electric Tractor: दुनियाभर में अपने बेहतरीन कृषि उपकरणों के लिए पहचाने जाने वाली न्यू हॉलैंड कंपनी ने हाल ही में तुर्की के कोन्या कृषि मेले में अपने नवीनतम इलेक्ट्रिक ट्रै्क्टर का अनावरण किया है. कंपनी ने यहां अपने टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को पेश किया है, इस 100% इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को अत्याधुनिक खेती के लिए तैयार किया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 5 मार्च, 2024 को पेश किया है. यह कोई साधारण ट्रैक्टर नहीं है - इसे कंपनी ने कॉम्पैक्ट साइज में पेश किया है और इसे पूरी तरह से बिजली पर संचलित रखा गया है.

कंपनी ने एक साल से भी कम समय में अपने दूसरे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लॉन्च किया है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की खासियत जानें.

75 kWh का बैटरी पैक

इस न्यू हॉलैंड नए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 75 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर को चलाने के लिए 800 वोल्ट का उच्च वोल्टेज के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की एक मोटर पहियों को चलाती है, जबकि इसकी दूसरी मोटर हाइड्रोलिक्स और पावर टेक-ऑफ को पावर देती है. इस साइज के ट्रैक्टर में 75 किलोवाट पावर वाली व्हील मोटर दी गई है, जो इसे काफी प्रभावशाली ट्रैक्टर बनाती है.

ये भी पढ़ें: 2235 सीसी में 40 एचपी का शक्तिशाली ट्रैक्टर, जो उठा सकता है 1500 किलो वजन

'रोबोटिक' ट्रांसमिशन

इस न्यू हॉलैंड टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 'रोबोटिक' ट्रांसमिशन दिया गया है, जो ट्रैक्टर में इलेक्ट्रॉनिक रूप से गियर बदलता है और सुचारू संचालन सुनिश्चित करता है. इसके इलेक्ट्रिक ड्राइव की मदद से अधिकतम टॉर्क केवल 1 km/h से उपलब्ध हो जाती है और यदि आपको काम तेजी से करना है, तो वैकल्पिक 40 km/h स्पीड मोड भी कंपनी ने दिया है.

टू और फोर व्हील ड्राइव में उपलब्ध

न्यू हॉलैंड ने अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को काफी आकर्षक बॉडी और शानदार फीचर्स के साथ निर्मित किया है. कंपनी के इस नए T3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को शुरू में टू व्हील ड्राइव मॉडल के रूप पेश किया गया है. न्यू हॉलैंड ने विकल्प के रूप में इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में फोर-व्हील ड्राइव भी दिया है.

तुर्क ट्रैक्टर द्वारा निर्मित

न्यू हॉलैंड ने अपने इस टी3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को कंपनी के स्वामित्व वाली तुर्की निर्माता कंपनी तुर्क ट्रैक्टर द्वारा पेश किया है. आपको बता दें, तुर्क ट्रैक्टर न्यू हॉलैंड और केस IH ब्रांड्स के लिए ट्रैक्टरों का निर्मिण करता है.

English Summary: new holland introduces new electric tractor with robotic transmission know features Published on: 14 March 2024, 03:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News