1. Home
  2. मशीनरी

Indo Farm 4195 DI: 95 HP पावर में 2600 KG लिफ्टिंग क्षमता वाला बाहुबली ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत

Indo Farm 4195 DI Tractor: अगर आप भी खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए इंडो फार्म 4195 डीआई ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस ट्रैक्टर को 2200 आरपीएम के साथ 95 HP पावर जनरेट करने वाला पावरफुल इंजन के साथ निर्मित किया गया है.

मोहित नागर
95 एचपी में 2600 किलो लिफ्टिंग क्षमता के साथ
95 एचपी में 2600 किलो लिफ्टिंग क्षमता के साथ

Indo Farm 4195 DI Tractor: भारत में इंडो फार्म ट्रैक्टर किसानों की पहली पसंद बनकर सामने आ रहे हैं, कंपनी के ट्रैक्टर अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. इंडो फार्म ट्रैक्टरों को शक्तिशाली फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ निर्मित किया जाता है, जो खेतीबाड़ी के सभी कामों को कम डीजल खपत के साथ पूरा करते हैं. एक ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई कामों को कम समय और कम लागत में पूरा कर सकता हैं. अगर आप भी खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए इंडो फार्म 4195 डीआई ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस ट्रैक्टर को 2200 आरपीएम के साथ 95 HP पावर जनरेट करने वाला पावरफुल इंजन के साथ निर्मित किया गया है.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Indo Farm 4195 DI Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

इंडो फार्म 4195 डीआई की विशेषताएं (Indo Farm 4195 DI Specifications)

इंडो फार्म 4195 डीआई ट्रैक्टर में आपको 4 सिलेंडर वाला Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 95 एचपी पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो धूल मिट्टी से इंजन को बचाए रखता है. इस इंडो फार्म ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 81.7 एचपी है और इसका इंजन 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर काफी अच्छी क्षमता वाला फ्यूल टैंक के साथ आता है. इंडो फार्म 4195 डीआई ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2600 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2960 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस 95 एचपी ट्रैक्टर को 3990 MM लंबाई और 1990 MM चौड़ाई के साथ निर्मित किया गया है. यह इंडो फार्म ट्रैक्टर 410 MM ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: पावर टिलर मशीन है छोटे किसानों के लिए लाभकारी, जानें मशीन के फीचर्स और विशेषताएं

इंडो फार्म 4195 डीआई के फीचर्स (Indo Farm 4195 DI Features)

इंडो फार्म 4195 डीआई ट्रैक्टर में आपको Hydrostatic Power टाइप स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों और उबड़-खाबड़ रास्तों में स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Double, Main Clutch Disc Cerametallic क्लच के साथ आता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इंडो फार्म का यह ट्रैक्टर 1.60 से 33.86 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 1.34 से 28.44 kmph रिवर्स स्पीड में आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Oil Immersed Multiple Discs ब्रेक्स दिए है, जो खेतों में भी टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखता हैं. इस ट्रैक्टर में 6 Spline टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 1000 आरपीएम जनरेट करता है. इंडो फार्म 4195 डीआई ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव दिया गया है, जिससे इसके चारों टायरों को पावर मिलती है. इस ट्रैक्टर में 11.2 x 24 फ्रंट टायर और 18.4 x 30 रियर टायर दिए गए है.

इंडो फार्म 4195 डीआई की कीमत (Indo Farm 4195 DI Price)

भारत में इंडो फार्म 4195 डीआई ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 13.10 लाख से 13.60 लाख रुपये रखा गया है. इंडो फार्म 4195 डीआई ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. इस Indo Farm 4195 DI Tractor के साथ आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है.

इंडो फार्म ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: indo farm 4195 di tractor price specifications and features 95 hp wala bahubali tractor Published on: 15 March 2024, 06:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News