1. Home
  2. मशीनरी

Mini Tractors: मिनी ट्रैक्टर्स जो किफायती कीमत पर हैं मार्केट में उपलब्ध, जानिए फीचर्स और कीमत

कम कीमत पर ब्रांडेड मिनी ट्रैक्टर लेना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है....

मनीशा शर्मा
tractor
Top Brands in Mini Tractors

अगर आप मिनी ट्रैक्टर लेने का सोच रहे हैं तो ये लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. दरअसल, आज हम अपने इस लेख में आपको 2 ऐसी ब्रांड्स के मिनी ट्रैक्टर (Top Brands in Mini Tractors)  के बारे में बताएंगे जोकि कृषि कार्यों में सहायक होने के साथ -साथ काफी किफायती कीमत (Cheap Tractors) पर मार्केट में उपलब्ध भी हैं, तो आइए जानते हैं इन मिनी ट्रैक्टर्स के फीचर्स (Mini Tractors Features) और कीमत (Mini Tractors Price) के बारे में विस्तार से…

जॉन डियर 3028 ईएन मिनी ट्रैक्टर (John Deere 3028 EN Mini Tractor)

जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर उच्च गुणवत्ता वाली इंजीनियरिंग और असेंबली का उपयोग करके निर्मित किया गया ट्रैक्टर है. आपको बता दें कि इसके कॉम्पैक्ट बिल्ड के कारण जॉन डीरे के मिनी ट्रैक्टरों ने किसानों के बीच लोकप्रियता हासिल की है. इस ब्रांड के सर्वश्रेष्ठ मिनी ट्रैक्टरों में से एक जॉन डियर 3028 ईएन है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

  • जॉन डियर 3028 ईएन ट्रैक्टर में 28 HP पावर इंजन होता है जिसमें 3 सिलेंडर दिए गये हैं जो 2800 के इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करते हैं.

  • इस मिनी ट्रैक्टर की 32 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है.

  • अगर इस ट्रैक्टर के वजन की बात करें तो इसका वजन लगभग 1070 किलोग्राम है और इसकी भारोत्तोलन क्षमता 910 किलोग्राम होती है.

  • इस मिनी ट्रैक्टर की कुल लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 2520 मिमी और 1060 मिमी तक है.

  • यह मिनी ट्रैक्टर का ज्यादातर इस्तेमाल अंगूर के बागों, सब्जियों की फसलों आदि में किया जाता है.

  • जॉन डियर 3028 ईएन मॉडल की कीमत 5.45, ₹5.95 लाख तक है.

 सोनालिका जीटी 26 आरएक्स मिनी ट्रैक्टर (Sonalika GT 26 RX Mini Tractor)

अगर आप सोनालिका का मिनी ट्रैक्टर लेना चाहते हैं तो आप जीटी 26 आरएक्स मॉडल देख सकते हैं. यह ट्रैक्टर अपने बेहतर डिजाइन और निर्माण की वजह से किसान भाइयों को कुशल संचालन और नियंत्रण प्रदान करता है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

  • जीटी 26 आरएक्स 26 HP का ट्रैक्टर है जिसमें 3 सिलेंडर दिए गये हैं जो 2700 आरपीएम की गति उत्पन्न प्रदान करते हैं.

  • यह मिनी ट्रैक्टर 30 लीटर ईंधन टैंक के साथ आता है.

  • अगर इस ट्रैक्टर के वजन की बात करें तो इसका वजन लगभग 900 किलो है.

ये भी पढ़ें: महिन्द्रा 575 DL XP प्लस ट्रैक्टर की कीमत, विशेषता और माइलेज

  • इस मिनी ट्रैक्टर की कुल चौड़ाई 1058 मिमी है.

  • इस मिनी ट्रैक्टर का ज्यादातर इस्तेमाल कृषि, घास काटने और नगरपालिका संचालन आदि के लिए किया जाता

  • सोनालिका GT 26 आरएक्स मॉडल की कीमत 4.60-4.80 लाख तक है. 

English Summary: Mini Tractors which are available in the market at an affordable price, know the features and price Published on: 28 June 2022, 12:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News