1. Home
  2. मशीनरी

Hindustan 60: 3054 सीसी में 50 एचपी का शक्तिशाली हिंदुस्तान ट्रैक्टर, जानिए कीमत और फीचर्स

Hindustan 60 Tractor: अगर आप खेतीबाड़ी या व्यावसायिक कार्यों के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बान रहे हैं, तो आपके लिए हिंदुस्तान 60 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस हिंदुस्तान ट्रैक्टर में आपको 2200 आरपीएम के साथ 50 एचपी पावर जनरेट करने वाला 3054 CC इंजन देखने को मिल जाता है.

मोहित नागर
Hindustan 60 tractor Price 2024
Hindustan 60 tractor Price 2024

Hindustan 60 Tractor: खेती के लिए कई प्रकार कृषि यंत्रों का उपयोग किया जाता है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण उपकरण ट्रैक्टर को माना जाता है. एक ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई बड़े कामों को कम समय और कम लागत में आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप खेतीबाड़ी या व्यावसायिक कार्यों के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बान रहे हैं, तो आपके लिए हिंदुस्तान 60 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस हिंदुस्तान ट्रैक्टर में आपको 2200 आरपीएम के साथ 50 एचपी पावर जनरेट करने वाला 3054 CC इंजन देखने को मिल जाता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Hindustan 60 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

हिंदुस्तान 60 की विशेषताएं (Hindustan 60 Specifications)

हिंदुस्तान 60 ट्रैक्टर में आपको 3054 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Forced circulation of coolant इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर के साथ 188 NM की टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर Dry टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. इस हिंदुस्तान ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 46 HP है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 लीटर कैपेसिटी वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. हिंदुस्तान 60 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है और इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2350 किलोग्राम है. इस हिंदुस्तान 50 एचपी ट्रैक्टर को 3465 MM लंबाई और 1810 MM चौड़ाई के साथ 2180 MM व्हीलबेस निर्मित किया है.

ये भी पढ़ें : STIHL ने लॉन्च किए 2 नए मल्टी परपज स्टेशनरी इंजन, कम तेल खपत में खेती समेत कई कार्यों को करते हैं पूरा

हिंदुस्तान 60 के फीचर्स (Hindustan 60 Features)

हिंदुस्तान 60 ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस 50 एचपी ट्रैक्टर में Dual क्लच दिया गया है और इसमें Partial Synchromesh Mesh टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2.9 से 32.3 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 4.8 से 13.9 kmph रिवर्स स्पीड में पेश किया है. यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है. हिंदुस्तान 60 ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.

हिंदुस्तान 60 की कीमत (Hindustan 60 Price 2024)

भारत में हिंदुस्तान 60 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख से 7.90 लाख रुपये रखी गई है. इस हिंदुस्तान 50 HP ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने Hindustan 60 Tractor के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

हिंदुस्तान ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: Hindustan 60 tractor price Hindustan 50 HP tractor features powerful tractor best for farming Published on: 11 March 2024, 06:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News