हमारे देश में ज्यादातर लोग खेती-किसानी करके अपना जीवन निर्वाह करते हैं. किसान आजीविका के साथ-साथ देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित में भी अहम योगदान देते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान की कड़ी मेहनत के चलते आज भारत खेती में विश्व भर में जाना जाता है. विदेश से लोग हमारे देश की खेती को सीखने व जानकारी प्राप्त करने के लिए आते रहते हैं. हाल ही में दुनिया के अरबपति बिल गेट्स ने IARI का किया दौरा, जलवायु परिवर्तन और वैज्ञानिक खेती में दिखाई अपनी रुचि.
किसानों की भलाई के लिए देश के विभिन्न राज्यों में समय-समय पर कृषि से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. इसकी कड़ी में हरियाणा राज्य में कृषि विकास मेला-2023 का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के किसान भाइयों को कई तरह से सहायता प्राप्त होगी और साथ ही उन्हें कुछ नया सीखने का भी मौका भी मिलेगा.
हरियाणा कृषि विकास मेला-2023
कृषि विकास मेला-2023 हरियाणा सरकार के द्वारा हिसार के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें किसानों को खेती की नई तकनीक, उन्नत प्रौद्योगिकी और साथ ही नए तरीकों के बारे में विस्तार से किसान भाइयों को बताया जाएगा. इसके अलावा यह भी जानकारी मिल रही है कि इस बार के हरियाणा कृषि विकास मेला में किसानों को लकी ड्रॉ के माध्यम से इनाम जीतने का भी अच्छा मौका है. बता दें कि इस बात की जानकारी MyGovHaryana के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर दी गई है.
हरियाणा कृषि विकास मेला-2023
— MyGovHaryana (@mygovharyana) March 6, 2023
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मेला ग्राउंड, हिसार में 10-12 मार्च, 2023 तक किया जाएगा आयोजित pic.twitter.com/xu8vno2Mz1
लकी ड्रॉ में मिलेंगे कृषि यंत्र
हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 में शामिल होने वाले किसान भाइयों को लकी ड्रा के माध्यम से मिलने वाले पुरस्कार में महंगे कृषि यंत्रों से लेकर छोटे सस्ते कृषि यंत्रों को भी शामिल किया गया है. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं.
ईनाम में मिलने वाले पुरस्कार- बड़ा ट्रैक्टर, छोटा ट्रैक्टर, सुपर सीडर, पावर विडर मशीन आदि.
कब तक लगा है मेला
यह कृषि विकास मेला 10 मार्च से शुरु हो चुका है और यह 12 मार्च, 2023 तक जारी रहेगा. इस दौरान किसान भाई इस मेले में शामिल होकर कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही मेले को आकर्षण बनाने के लिए इसमें हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम (बीन, जोगी, नगाड़ा, घुमर, फाग, भांगड़ा, जिंदावा) को भी शामिल किया गया है. ताकि हरियाणा संस्कृति को बढ़ावा मिल सके.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में होगा 39वें राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन, विजेता को मिलेंगे 50 लाख रूपये
मेले के लिए ऐसे करें संपर्क
अगर आप हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आपको बस टोल फ्री नंबर 18001802117 पर संपर्क करना होगा. इसके अलावा हरियाणा कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ या https://agriharyana.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं.
Share your comments