1. Home
  2. ख़बरें

हरियाणा में होगा 39वें राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन, विजेता को मिलेंगे 50 लाख रूपये

हरियाणा में होने वाले 39वें पशु मेले में 50 लाख तक की ईनामी राशि रखी गई है. इस मेले में पशुओं की प्रर्दशनी के साथ-साथ उनके रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया है.

रवींद्र यादव
हरियाणा में 30वें पशु मेले का आयोजन
हरियाणा में 30वें पशु मेले का आयोजन

Haryana:आज किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन में भी हाथ आजमा रहे हैं. दूध और इससे बने उत्पादों की बढ़ती डिमांड के बीच अब किसान भी पशुपालन की ओर रुख कर रहे हैं. इससे खेती के साथ अतिरिक्त आमदनी की भी व्यवस्था हो जाती है. पशुपालन क्षेत्र के विकास-विस्तार के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर भी लगातार प्रयास कर रही हैं. जहां केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना चलाई है, वहीं राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर पशुपालन को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं.

हरियाणा में पशु मेला

हरियाणा पशुपालन विभाग चरखी दादरी में 11 से 13 मार्च तक 39वें राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन कर रहा है. जहां घोड़े और ऊंटों के शानदार करतबों का कार्यक्रम आयोजित होगा. इस पशु मेले में 50 से भी अधिक पशु प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिसमें जीतने वाले पशुपालकों को 50 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे.

पशुपालकों को 50 लाख रुपये का ईनाम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित 39वां राज्य स्तरीय पशु मेला में गाय, भैंस, बैल, बकरी, भेड़, खागड़, मेंढ़े, ऊंट, सूअर और गधों की उन्नत नस्लों की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. इसके अलावा, दुनियाभर में मशहूर हरियाणा की पशु प्रजातियां मुर्रा और साहीवाल के साथ-साथ विदेशी नस्ल के मवेशियों के बीच 50 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले पशु पालकों को 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने का प्लान है. इन प्रतियोगिताओं में दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले पशुपालकों को भी तय मानकों के हिसाब से पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः पशु मेले में आने वाला है नए और सर्वश्रेष्ठ नस्लों का जमावड़ा, ऐसे करें पंजीकरण

पशुओं का रैंप वॉक

आपने पशु मेलों में ऊंट और घोड़ों के करतब देखे होंगे. लेकिन हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित होने वाले पशु मेले में कुछ खास होने वाला है. इस मेले में पशुओं के करतब, प्रतियोगिताओं के अलावा रैंप वॉक भी देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि इस रैंप वॉक में उन्नत नस्ल के पशुओं से मेले में आए दूसरे पशुपालकों को रूबरू करवाया जाएगा. इस पशु मेले में भाग लेने वाले पशुपालकों के लिए सरकार की ओर से खाने-पीने और रहने की व्यवस्था भी की जाएगी.

English Summary: 39th state level cattle fair will be organized in Haryana, the winner will get a prize of 50 lakhs Published on: 10 March 2023, 02:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News