किसान धान की कटाई के बाद उसी खेत में गेहूं की बुवाई करते हैं. अगर इस दौरान गेहूं की बुवाई उन्नत तकनीक से की जाए, तो किसान कम लागत में ढाई से तीन गुना ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. गेहूं की बुवाई के लिए खेत की तैयारी सामान्य तरीके से ही की जाती है. आज हम किसान भाईयों को एक विशेष जानकारी देने वाले हैं. अगर किसान गेहूं की मेड़ पर बुवाई कर रहे हैं, तो वह बेड प्लांटर मशीन से बुवाई कर सकते हैं. आइए आपको इस मशीन संबंधी ज़रूरी जानकारी देते हैं.
क्या है बेड प्लांटर मशीन
मेड़ पर गेहूं की बुवाई करने में एक विशेष प्रकार की मशीन बेड प्लांटर का प्रयोग किया जाता है. इस मशीन का प्रयोग नाली बनाने और फसल की बुवाई करने के लिए होता है.
बेड प्लांटर मशीन से बुवाई
इस मशीन की मदद से एक मेड़ पर 2 या 3 कतारो में गेहूं की बुवाई होती है. इसके अलावा मेंडों के बीच की नालियों से सिंचाईं की जाती है. अगर बारिश का मौसम है, तो जल निकासी का काम भी इन्हीं नालियों से होता है
बीज की मात्रा
मेड़ पर बुवाई करने में तक़रीबन 25 प्रतिशत तक गेंहू के बीज की बचत की जा सकती है. इसका मतलब है कि लगभग 30 से 32 किलोग्राम बीज एक एकड़ के लिए पर्याप्त है.
बेड प्लांटर मशीन से बुवाई का फायदा
-
बीज खाद बचत होती है.
-
पानी की 25 से 40 प्रतिशत तक बचत की जा सकती है.
-
गेंहू की अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
-
यह मशीन 70 सेन्टीमीटर की मेड़ बनाती है, जिस पर 2 या 3 पंक्तियों में बुवाई की जाती है.
बेड प्लांटर मशीन की कीमत
इस मशीन की कीमत तक़रीबन 70 हजार रुपपए है. अगर आप इस मशीन को खरीदना चाहते हैं, तो अपने क्षेत्र की निजि कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments