छुहारा और खजूर एक ही पेड़ से उत्पन्न होने वाले फल होते हैं. इन दोनों की तासीर काफी गर्म होती है. इन दोनों का सेवन कर लेने से काफी लाभ होता है. छुहारे का सेवन हम सुखाकर भी आसानी से कर सकते हैं. छुहारे को कई तरह की स्वास्थय संबंधी समस्याओं के लिए एक प्राकृतिक उपचार भी माना जाता है. छुहारे को विटामिन की खान माना जाता है. इसमें विटामिन ए, सी, ई, बी, के, बी 2 और बी 6 की विस्तृत श्रृखंला होती है. छुहारे को दूध के साथ खाने से कई तरह के फायदे होते हैं. छुहारे में कई तरह के खनिज, फॉस्फोरस, सेलेनियम, मैग्नीशियम, तांबे जैसे कई तरह के महत्वपूर्ण खनिज होते हैं जिनके बिना हमारी शरीर की कोशिकाएं ठीक तरह से गतिविधियां नहीं कर पाती हैं. हम आपको बता रहे हैं कि छुहारे का सेवन किस तरह से आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
1. पेट के लिए फायदेमंद: छुहारे को सुखाकर खाने से यह आपके पेट के लिए फायदेमंद होता है. छुआरे का सेवन कर लेने से अमाशय को अतिरिक्त बल मिलता है और साथ ही इसकी सहायता से भोजन अच्छी तरह से पच जाता है.
2. नाड़ी का दर्द: सर्दी के मौसम में छुहारे का सेवन करने से काफी आराम मिलता है. यदि आप छुहारा खाएंगे तो आपको इसके सहारे नाड़ी के दर्द से छुटकारा मिल जाएगा.
3. साइटिका रोग: अगर कोई भी साइटिका रोग से पीड़ित है तो उसको नियमित रूप से छुहारे का सेवन करना चाहिए ताकि इसके सहारे आपकी सेहत को भारी फायदा हो सकें.
4. भूख ना लगने की समस्या से निजात: जिन लोगों को भूख नहीं लगती है वह छुआरे के गुदे को दूध के साथ उबाल लें, ठंडा होने पर इसे मिक्सर में डालकर पीसें तो आपको भूख ना लगने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
5. कब्ज को ठीक करे: छुहारे के अंदर मौजूद फाइबर कब्ज को ठीक करने में काफी सहायक होता है. ये शरीर के अंदर मौजूद आंतों की मूवमेंट की सुविधा प्रदान करने में सहायक होता है.
6.मांसपेशियों की ताकत बढ़ाए: छुहारे का सेवन करने से मांसपेशियों की ताकत बढ़ जाती है. छुहारा दिल को भी मजबूत करने में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
7. बालों के लिए फायदेमंद: छुहारों में मौजूद पैंटोफेनीक एसिड बालों को स्वस्थ बनाए रखने में काफी मददगार साबित होता है. यह बालों के लिए एक सुपर फूड का काम करता है.
Share your comments