1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Face के कालापन कुछ ही दिनों में होगा दूर, इन घरेलू चीजों का करें रोज इस्तेमाल

अगर आप भी अपनी आंखों के नीचे का कालापन व चेहरे को चमकदार बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अधिक कुछ करने की जरूरत नहीं है. इन चीजों का इस्तेमाल करके आप भी फिल्म स्टार्स की तरह दिख सकते हैं.

लोकेश निरवाल
चमकेगा आपका भी फेस
चमकेगा आपका भी फेस

आज के समय में पुरुष हो या फिर महिलाएं हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. इसके लिए वह बाजार में कई तरह के महंगे प्रॉडक्ट भी खरीदते हैं. फिर भी इसका कोई फायदा नहीं होता है. लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे घरेलू उपचार को लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में अपने चहरे के कालेपन को दूर कर सकते हैं. दरअसल, जिस घरेलू उपाय की हम बात कर रहे हैं, वह घर के किचन से निकलने वाले कुछ चीजों से ही बनेगा. तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

कोल्ड टी बैग (Cold Tea Bags)

घर के कीचन में चाय बनाने के लिए कोल्ड टी बैग का इस्तेमाल (Use Cold Tea Bags Today) आज के समय में सबसे अधिक किया जा रहा है. इसके उपयोग के बाद आप इसे फेंके नहीं बल्कि आप इसका दोबारा से प्रयोग कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपनी आंखों के नीचे का डार्क सर्कल सरलता से खत्म कर सकते हैं. सबसे पहले आप इस तरह के टी बैग को पानी में भींगो दें और फिर फ्रिज में थोड़ी देर के लिए रख दें. ताकि यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए. फिर आपको अधिक कुछ नहीं करना है, बस ठंडा होने के बाद नियमित रुप से हर दिन आंखों के ऊपर रखें. आप देखें की कुछ ही दिनों में आपकी आंखे भी साफ होंगी और पहले से कहीं अधिक चमकदार बनेंगी और डार्क सर्कल भी खत्म हो जाएंगे.

कोल्ड मिल्क (Cold Milk)

ठंडा दूध व मलाई भी फेस के कालेपन को दूर करने में बेहद अच्छा विकल्प होता है. इसे आप प्रति दिन ठंडा करके आप सही तरह के कपडे में भींगों कर अपनी आंखों व फेस के उस स्थान पर लगाएं जहां पर कालापन आ गया है. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.

टमाटर (Tomato)

टमाटर के फायदे के बारे में आप सब लोग जानते ही हैं कि इसमें कई तरह के खास विटामिन पाएं जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे  आप अपनी आंखों के नीचे का डार्क सर्कल भी मिनटों में खत्म कर सकते हैं.

इसके लिए आपको एक चम्मस लेमन जूस को टमाटर के ऊपर लगाएं. फिर इसे आपको अपने फेस पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ देना है और फिर पानी से धो दें. इस तरह से आपको एक दिन में 2 बार करना हैं. वहीं अगर इसे आपके फेस पर कुछ गलत परिणाम दिखाई देते हैं, तो आप इसे एक दिन छोड़कर दूसरे दिन लगाएं.

ऑरेंज जूस (Orange Juice)

ऑरेंज जूस में ग्लिसरीन मिलाकर फेस पर लगाने से आंखों के डार्क सर्कल और फेस के कालेपन से आपको राहत मिलती है. अगर आप इसे रोजाना लगाते हैं, तो इससे आपकी स्किन साफ हो जाएगी और चमकने भी लगेगी. इस जूस को आपको अपनी आंखों के अंदर जाने से बचाना है. 

नोट: ऊपर बताई गई जानकारी को एक बार फेस पर इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथ पर अप्लाई जरूर करें, ताकि इसके गलत परिणाम अपके फेस पर न हो सकें और इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें.

English Summary: The blackness of the face will go away in a few days, use these household things daily Published on: 10 July 2023, 04:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News