1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

जानवरों से इंसानों में फैलने वाली खतरनाक बीमारी, समय रहते करें इलाज

आज हम जानवरों से इंसानों में फैलने वाली कई तरह की खतरनाक बीमारियों के बारे में जानेंगे, ताकि आप उनसे खुद को सुरक्षित रख सकें और समय रहते इनका इलाज करवा सकें.

लोकेश निरवाल
जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारी
जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारी

जानवरों और कीड़ों से इंसानों में होने वाली बीमारी बीते कुछ सालों से बहुत ही तेजी से फैल रही है. देखा गया है कि ऐसी कई तरह की खतरनाक बीमारियां हैं, जो एक बार जानवरों व कीड़ों से इंसानों में फैल जाए तो लोगों का बचना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. आज हम आपको अपने इस लेख में ऐसी ही बीमारियों के बारे में विस्तार से बताएंगे, जो तेजी से फैल रही हैं.

जानवरों में होने वाली खतरनाक बीमारी

रेबीज, लाइम रोग, ब्रुसेलोसिस, टॉक्सोप्लाज्मोसिस और हंतावायरस आदि कई बीमारी हैं. अगर इन बीमारियों में से कोई एक भी किसी व्यक्ति को हो जाती है, तो यह उसके जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं.

बता दें कि जब हमने पशुओं से इंसानों में होने वाली इन खतरनाक बीमारी के बारे में पशु चिकित्सक से बात की तो उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में लोग काफी लापरवाह हो गए हैं, जिसके चलते इस तरह की बीमारी इंसानों में तेजी से फैल रही है. कुछ लोग तो बाजार में किसी भी तरह के मांस को खा जाते हैं. जिसकी किसी भी तरह की कोई जांच-पड़ताल नहीं की गई होती हैं कि वह किस बीमारी से संक्रमित था और वहीं कुछ लोग अपने घर या फिर आस-पास रह रहे पशुओं की भी देखभाल नहीं करते हैं कि वह किस स्थिति में है और किस वायरस के संपर्क में आ रहे हैं. ऐसी ही कई तरह की लापरवाही का अंजाम उस व्यक्ति के साथ-साथ अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ता है. तो आइए अब थोड़ा इन बीमारों के बारे में एक-एक करके जानते हैं.

रेबीज (Rabies)

इस बीमारी का नाम तो अक्सर लोगों ने सुना ही होगा. यह बीमारी जानवरों से इंसानों में बहुत ही तेजी से फैलती है. यह एक वायरस की तरह है, जो कि बेहद घातक और जानलेवा होती है. बता दें कि इंसानों में यह बीमारी रैकून, स्कंक, लोमड़ियों और चमगादड़ जैसे जंगली जानवरों के काटने होती है. इतना ही नहीं यह बीमारी संक्रमित जानवरों के मूत्र के संपर्क में आने से भी हो सकती है.

रेबीज बीमारी के लक्षण: व्यक्ति को लंबे समय तक तेज बुखार आना, सिरदर्द का बना रहना, शरीर में कमजोरी आना आदि. समय रहते अगर इस बीमारी का इलाज नहीं किया गया तो इससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है.

लाइम बीमारी (Lyme Disease) 

यह बीमारी बोरेलिया बर्गडोरफेरी नामक बैक्टीरिया से होती है. अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज नहीं किया जाता है, तो मानव शरीर में गठिया, हृदय और मस्तिष्क में सूजन आदि का सामना जीवन भर करना पड़ सकता है.

लक्षण: व्यक्ति को अचानक से बुखार होना, जोड़ों व शरीर में दर्द होना, तंत्रिका संबंधी परेशानियों का सामना करना आदि.

ब्रुसेलोसिस (Brucellosis)

यह ब्रुसेला एबॉर्टस के कारण होती है, जो कि संक्रमित जानवरों के संपर्क या फिर उनके खाने को खाने से फैलती है. समय पर इस बीमारी का इलाज करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. यह व्यक्ति के स्वास्थ्य के विकास को रोकती है और उसकी मृत्यु का कारण बन जाती है.

लक्षण: बुखार आना, शऱीर में फ्लू के लक्षण दिखना, हाथ व जोड़ों में दर्द रहना और शरीर के ज्यादातर हिस्सों में सूजन का आना इस बीमारी के लक्षण हैं.

टोक्सोप्लाज्मोसिस (Toxoplasmosis) 

यह बीमारी बिल्लियों से इंसानों में फैलती है. जो बिल्ली टोक्सोप्लाज्मेसिस बीमारी से ग्रस्त होती है और इंसान जब उससे संपर्क में आता है. तो यह उस व्यक्ति के अंदर भी चली जाती है. अगर आप इसका इलाज नहीं करवाते हैं, तो आप बहुत ही जल्द अंधापन और मस्तिष्क क्षति का शिकार हो सकते हैं.

लक्षण: इस बीमारी में व्यक्ति को बुखार आता है, मांसपेशियों में दर्द बना रहता है, सूजन लिंफ नोड्स और सिरदर्द आदि पेरशानियों को शिकार रहते हैं.

चूहों से होने वाली बीमारी
चूहों से होने वाली बीमारी

हंतावायरस (Hantavirus)

 यह बीमारी एक तरह का वायरस है, जो कि चूहों से इंसानों में फैलती है. समय रहते इसका इलाज करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. अन्यथा हंतावायरस के चलते व्यक्ति की मौत हो सकती है.

लक्षण: बुखार आना, शरीर को ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी और साथ ही पेट में दर्द होना आदि इस बीमारी के लक्षण हैं.

नोट: ऊपर बातई गई जानकारी डॉक्टर की सलाह के द्वारा लिखी गई है. इन बीमारियों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

English Summary: Dangerous disease spread from animals to humans, treat in time Published on: 09 July 2023, 01:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News