1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

सेहत से जुड़े इन 7 लक्षणों को कभी भी नजरअंदाज़ न करें! पड़ेगा महंगा

आमतौर पर कई बार हमें अपने शरीर में कई बदलाव नजर आते हैं. लेकिन इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम इसे नजरअंदाज कर देते है. लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

अनामिका प्रीतम
ऐसे 7 लक्षण जिसे कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
ऐसे 7 लक्षण जिसे कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए

सभी के अच्छे दिन और बुरे दिन होते हैं. कुछ दिन ऐसे होते हैं जब हम अजीबोगरीब दर्द और अनुभव के साथ जागते हैं और दूसरे दिन जब हम सामान्य महसूस करते हैं. कहने का मतलब ये है कि कई रोज हमारे शरीर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं. इसमें पेट दर्द, कब्ज, सर्द दर्द, सूजन, उल्टीसांस की तकलीफ, नाराज़गी, चिड़चिड़ापन सहित कई लक्षण दिखाई देते हैं. हालांकि हम इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन इसे नजरअंदाज करना हमारे लिए महंगा साबित हो सकता है क्योंकि ये कई गंभीर बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं. कुछ ऐसी ही गंभीर बीमारियों का जिक्र हमने नीचे लेख में किया है. 

आइए एक नज़र डालते हैं उन स्वास्थ्य लक्षणों पर जिन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए

तेजी से वजन घटना- आज के दौर में सबको फीट रहना पसंद है. इसलिए सब वजन घटाने में लगे हैं. लेकिन बिना किसी नए आहार को अपनाए या किसी नए व्यायाम किए बिना तेजी से वजन कम होना एक गंभीर संक्रमण या बीमारी का संकेत हो सकता है. ये एक मानसिक विकार का संकेत भी हो सकता है.

मल त्याग में अचानक परिवर्तन- अधिकांश लोग एक समान मल त्याग पैटर्न का पालन करते हैं. इसलिएयह जानना आसान हो जाता है कि आपका पैटर्न बदल गया है. अपने आहार में बिना कोई महत्वपूर्ण बदलाव किए लगातार कब्ज या दस्त जैसे परिवर्तन गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं. 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में ये अचानक परिवर्तन पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है. वहीं अगर आपको मल त्यागने में कठिनाई हो रही है तो ये बवासीर का संकेत हो सकता है.

अचानक गंभीर पेट दर्द- अचानक से अगर आपको गंभीर पेट दर्द होने लग रहा है और ये बार-बार हो रहा है तो ये पेट दर्द पित्ताशय की सूजनएपेंडिसाइटिसगुर्दे की पथरीअग्नाशयशोथ और अन्य चिकित्सा मुद्दों से जुड़ा हो सकता है. इसे नजरअंदाज ना करें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

जी मचलनाअपचपेट में दर्द या सीने में जलन- महिलाओं को दिल का दौरा पड़ने के दौरान मतलीपेट में दर्दअपच या नाराज़गी का अनुभव होने की संभावना अधिक होती है. हालांकि यह सच है कि इनमें से कई लक्षण गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल का संकेत हो सकते हैं. हालांकि अगर आपके में भी ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो आपको डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लेना चाहिए.

शरीर के ऊपरी हिस्से में लगातार बेचैनी- अध्ययनों से पता चलता है कि दिल का दौरा कार्डियक अरेस्ट की तरह अप्रत्याशित नहीं होता है. लेकिन कई लोग अपनी छाती के केंद्र में एक अप्रत्याशित दबाव या दर्द महसूस करनेमतलीउल्टीसांस की तकलीफ और जबड़े या पीठ दर्द का अनुभव करते हैं. इसलिएऐसे लक्षणों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. खासकर जब आप मधुमेहउच्च रक्तचाप या अन्य हृदय संबंधी समस्याओं से पीड़ित हों.

पेशाब में खून आना- महिलाओं और लड़कियों में मासिक धर्म के दौरान पेशाब में खून आना बहुत आम बात है.लेकिन मासिक धर्म के अलावाजब पुरुष और महिलाओं के पेशाब में खून दिखाई देता है तो ये हेमट्यूरिया का संकेत हो सकता है. ये मूत्राशय या गुर्दे की पथरीगुर्दे के संक्रमणबढ़े हुए प्रोस्टेटगुर्दे की बीमारी और मूत्र पथ के संक्रमण के कारण हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः कब्ज की समस्या से घर बैठे ही छुटकारा पायें, जानिए इससे कैसे बचें

एक या दोनों पैरों में सूजन या दर्द- अगर आपको सिर्फ एक पैर में अचानक सूजन या दर्द महसूस होता हैजिसके साथ भ्रमसांस लेने में कठिनाई और सीने में दर्द भी होता हैतो तुरंत डॉक्टर से मिलें. क्योंकि ये किसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है. दूसरी ओरएक या दोनों पैरों में धीरे-धीरे सूजन आना भी गंभीर बीमारी का संकेत है. यह दिल की विफलतागुर्दे की समस्याओंखराब परिसंचरणदवा के दुष्प्रभावगठिया और गर्भावस्था का एक सामान्य लक्षण है.

English Summary: Never ignore these 7 symptoms seen in the body, serious illness can happen Published on: 31 March 2023, 01:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News