1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Home Remedies : बालों को करें लम्बा और घना, घर पर बनाएं एलोवेरा तेल

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो आयुर्वेदिक गुणों से युक्त है. आयुर्वेद में एलोवेरा का काफी महत्व है. एलोवेरा को घृतकुमारी के नाम से जाना जाता है. एलोवेरा का सेवन करने से बड़ी से बड़ी बीमारियां कोसों दूर रहती हैं. इसके अलावा ब्यूटी ट्रीटमेंट में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो त्‍वचा से लेकर बालों तक के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एमीनो एसिड के साथ अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह बालों को सिल्की और चमकदार बनाता है. इस लेख में पढ़ें एलोवेरा से बालों की कैसे करें सही देखभाल.

स्वाति राव

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो  आयुर्वेदिक गुणों से युक्त  है. आयुर्वेद में एलोवेरा का काफी महत्व है. एलोवेरा को घृतकुमारी के नाम से जाना जाता है.  एलोवेरा का सेवन करने से बड़ी से बड़ी बीमारियां कोसों दूर रहती हैं. इसके अलावा ब्यूटी ट्रीटमेंट में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. 

एलोवेरा एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो त्‍वचा से लेकर बालों तक के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.  इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एमीनो एसिड के साथ अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह बालों को सिल्की और चमकदार  बनाता है.  इस लेख में पढ़ें एलोवेरा से बालों की कैसे करें सही देखभाल.

एलोवेरा का इस्तेमाल आप अपने बालों पर एलोवेरा तेल के रूप में कर सकते हैं.  यह तेल इस पौधे से नहीं निकलता, बल्‍कि आपको इसे अन्‍य प्रकार के तेल के साथ मिलाकर बनाना होगा.

एलोवेरा तेल बनाने के लिए उपयुक्त सामग्री –Ingredients for making Aloe Vera oil –

एलोवेरा की पत्ती

आधा कप नारियल का तेल

एलोवेरा तेल बनाने की उपयुक्त विधि-Suitable method of making Aloe Vera oil-

सबसे पहले एलोवेरा की ताजी पत्‍ती लें और उसे साफ कर लें.

अब एक तेज चाकू से पत्‍ती की बाहरी परत को सावधानी से काटें.

इसके बाद, अंदर के जेल को अच्छी तरह से निकालें.

अंत में, तेल के साथ जेल मिलाएं.

इसके अतिरिक्त, आप चाहें तो इन्‍हें एक साथ मिलाकर ब्लेंडर में भी डाल सकती हैं.

एलो वेरा तेल के फायदे –Benefits of Aloe Vera Oil –

बढ़ाता है बालों को -grow hair-

जब आप सिर पर ऐलोवेरा लगाते हैं, तो स्‍कैल्‍प का ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है. यह स्‍कैल्‍प को साफ करता है, जिससे बाल बढ़ते है.

बालों का गिरना रोके – Stop hair fall

एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई होता है. ये  तीनों विटामिन बालों की कोशिकाओं को मजबूत बनाते हैं, जिससे बाल दुबारा रिपेयर होते हैं और उनका गिरना रुकता है. एलोवेरा जेल में विटामिन बी -12 और फोलिक एसिड भी शामिल है.

रूसी और खुजली को दूर करे- Removes dandruff and itching

इसमें पाए जाने वाले फैटी एसिड में एंटी इन्फ्लामेट्री गुण पाया जाता है . जो बालों को रुसी और खुजली से बचाता हैं .

ऐसे ही घरेलू  नुस्खे जानने और पढने के लिए पढ़ते रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल .

English Summary: make aloe vera oil at home and make hair long and thick Published on: 30 July 2021, 04:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News