आजकल घरों पर टेरिस गार्डन बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग टेरिस गार्डन में तरह-तरह के पौधे और घास लगाते हैं, जिससे गार्डन हरा-भरा दिखाई दे. शहरो में बढ़ते प्रदूषण के कारण टेरिस गार्डन बनाने का चलन बढ़ रहा है, क्योंकि हरियाली से हमें शुद्ध हवा मिलती है. ऐसे में आप अपने गार्डन में पौधों की कई क़िस्मों को शामिल कर सकते हैं. जब मौसम अच्छा होता है, तो कई लोग टेरिस पर चाय पीने का आनंद लेते हैं, तो वहीं कई लोगों को टेरिस की ग्रीनरी सुकून देती है. अगर आप भी अपने घर पर टेरिस गार्डन बनाने की सोच रहे हैं, तो आप अपने घर की छत पर फूल और सब्जियां उगा सकते हैं. इससे आप घर की छत पर गार्डन का आनंद भी ले सकते हैं, साथ ही घर पर फूल और सब्जियां भी उगा सकते हैं. आप गुलाब की विभिन्न किस्में, मनी प्लांट, एलोवीरा, फाइकस, रेबिस पाम आदि लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. जिससे आपका गार्डन हमेशा हरा-भरा रहे.
गार्डन के लिए जरूरी है धूप
गार्डन में लगे पौधों के लिए सबसे जरूरी धूप होती है, इसलिए पौधों को ऐसी जगह लगाएं, जहां अच्छी धूप आती हो. बता दें कि गार्डन में लगे पौधों के लिए रोजाना लगभग 4 से 5 घंटे की धूप मिलना आवश्यक होता है. ध्यान दें कि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कम धूप की जरूरत होती है. इसके लिए आप गार्डन में सेड बना सकते हैं.
गार्डन की मिट्टी
सबसे पहले आपको तय करना होगा कि आप अपने गार्डन में कौन-कौन से पौधे लगाना चाहते हैं, क्योंकि उसी के अनुसार मिट्टी तैयार की जाती है. अगर आप फूल और सब्जियां उगाना चाहते हैं, तो और पौधों के लिए अलग मिट्टी की जरूरत होती है. अगर गार्डन में शो प्लांट लगा रहे हैं, तो आपको मिट्टी पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा.
गार्डन को सीलन से बचाएं
टेरिस गार्डन को सीलन से बचाना बहुत जरूरी है. इसके लिए उसे वाटरप्रूफ बनाना पड़ेगा. आप गार्डन के ऊपर थर्मोप्लास्टिक या फिर रबर में ब्रेन से कवर कर सकते हैं.
शुद्ध हवा और ठंडक देता है गार्डन
टेरिस गार्डन घर को आकर्षक बनाता है, साथ ही हमें शुद्ध हवा और ठंडक देता है. आजकल वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. जिससे कई तरह की बीमारियां फैलती है. इस खराब एयर क्वालिटी के शिकार बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हो रहे हैं, इसलिए सभी लोग अपने घरों में ऐसे पौधें लगाएं, जो वायु को शुद्ध रखने का काम करते हों.
ये भी पढ़ें: घर महकाने के साथ हवा को शुद्ध रखेंगे ये पौधे, आज ही लाएं
Share your comments