किसान अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए आजकल हर फसलों की खेती करने लगे हैं. ऐसे में फूलों की खेती भी उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. आज हम ऐसी चार फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी खेती करके किसान बहुत कम दिनों में करोड़पति बन सकते हैं. जी हां, यह सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरुर होगी लेकिन ऐसा संभव है. जिन फूलों के बारे में आज हम बात करेंगे, उन्हें बड़े पैमाने पर उगाया जाता है. आम तौर पर इन फूलों की खेती पैसे कमाने के मकसद से ही की जाती है. तो आइए उन फूलों पर एक नजर डालें.
गुलाब की खेती
बाजार में गुलाब की मांग काफी ज्यादा है. ऐसे में किसानों के लिए गुलाब की खेती फायदे का सौदा साबित हो सकती है. वैसे तो गुलाब की सैकड़ों किस्में हैं. लेकिन लाल, पीला, सफेद, बैंगनी व गुलाबी रंग का गुलाब आसानी से देखने को मिल जाता है. गुलाब के फूल का इस्तेमाल परफ्यूम, गुलाब जल, फूड्स, अनेक प्रकार के ड्रिंक्स, दवा आदि बनाने में किया जाता है. ऐसे में किसान बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपना गुलाब बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं. छोटे लेवल पर गुलाब की खेती केवल 10 हजार रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं, अगर मार्केटिंग सही हुई तो चंद दिनों में किसान इससे करोड़पति बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Black Rose: घर पर कैसे उगाएं काले गुलाब, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
जरबेरा की खेती
जिन फूलों को बेचकर किसान चंद दिनों में करोड़पति बन सकते हैं. उनमें जरबेरा फूल का भी नाम शामिल है. यह फूल सफेद, गुलाबी, नारंगी, बैंगन और पीले रंग के होते हैं. इस फूल की मांग इन दिनों तेजी से बढ़ रही है. जरबेरा की खेती साल भर होती है. गर्मी के मौसम में इसे शेड लगाकर उगाना पड़ता है. जरबेरा के फूल व मिनी प्लांट भी बाजार में अच्छी कीमत पर बिकते हैं. मुख्य रूप से इस फूल को सजावट में इस्तेमाल किया जाता है. बड़े शहरों में जरबेरा के केवल एक फूल की कीमत 10-20 रुपये के बीच होती है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया सकता है कि इसकी खेती से कितना मुनाफा हो सकता है. वहीं, छोटे स्तर पर इसकी खेती पांच हजार की लागत से शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें- जरबेरा फूल लंबे समय तक रहता है ताज़ा, इसकी खेती से होंगे मालामाल
ट्यूलिप का फूल
यह फूल भी दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं. इनका रंग भी सफेद, गुलाबी, नारंगी, बैंगनी और पीला होता है. इस फूल की खेती बड़े पैमाने पर भारत के श्रीनगर में होती है. यहां से इन फूलों को बाहरी मुल्कों में भी भेजा जाता है. जिससे किसानों की अच्छी खासी कमाई हो जाती है. इसकी खेती भी छोटे लेवल पर महज पांच हजार से शुरू की जा सकती है. वहीं, हर साल इससे मोटी कमाई होगी.
रजनीगंधा फूल
अगर फूलों से बेहतर कमाई करना चाहते हैं तो अपने खेत में रजनीगंधा के फूलों की खेती भी जबरदस्त ऑप्शन है. यह फूल केवल सफेद रंग के होते हैं. इस फूल की खूशबू मनमोहक होती है. सजावट के अलावा पेरफ्यूम व दवा बनाने में भी इस फूल का इस्तेमाल किया जाता है. बड़ी-बड़ी कंपनियां इस फूल के लिए मनचाहा रकम देने के लिए तैयार होती हैं. किसान महज 10 हजार रुपये की लागत से इसकी खेती की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, इससे साल में मोटी कमाई की जा सकती है.
Share your comments