1. Home
  2. बागवानी

Medicinal Garden Plants: जानें किन पौधों को अपने बगीचे में लगाने पर आप रहेंगे हमेशा निरोगी

अगर आपको भी अपने बगीचे में कुछ ख़ास पौधों को देखना पसंद है तो आप इन औषधीय पौधों को जरूर लगायें. जिससे आपको निरोगी रहने के लिए कई औषधियां घर से ही मिल जाती हैं.

प्रबोध अवस्थी
प्रबोध अवस्थी
Plant medicinal plants in the garden
Plant medicinal plants in the garden

Medicinal Garden Plants: हम सभी को अपने घर के बगीचे में फूल के पौधों को लगाना तो बहुत पसंद होता है जिससे आप जब भी बगीचे में जाएं तो देख कर मन प्रसन्न हो जाता है. लेकिन आज हम आपको आपके बगीचे के लिए उन पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको लगाने के बाद आप हमेशा ही निरोगी रहेंगे. यही कारण है कि आपको अपने बगीचे में फूल के पौधों के साथ इन पौधों को भी जरूर शामिल करना चाहिए.

Tulsi plant has millions of qualities
Tulsi plant has millions of qualities

तुलसी का पौधा

इस पौधे को हिंदी में बेसिल या तुलसी कहा जाता है, यह एक प्रमुख औषधीय पौधा है जिसके कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. यह हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और आयुर्वेदिक चिकित्सा में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है. तुलसी में प्राकृतिक रूप से एंटीऑक्सिडेंट और अंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो शरीर के विभिन्न अंगों में संतुलन बनाए रखने में मदद करती है. इसका नियमित सेवन शारीरिक और मानसिक स्थिरता को बढ़ाने में मदद करता है. तुलसी का सेवन श्वासनली के संक्रमण को कम करना, सिनसाइटिस के लक्षणों को कम करना, पाचन को सुधारना, गैस, एसिडिटी और पेट के रोगों को दूर करने में मदद कर सकता है. इसका सेवन शरीर की ऊर्जा को बढ़ाती है, तनाव को कम करता है, मस्तिष्क को ताजगी प्रदान करता है, मेमोरी को बढ़ाता है और मनोवैज्ञानिक संतुलन को भी सुधारता है.

There are many benefits in Ashwagandha, you will be surprised to know
There are many benefits in Ashwagandha, you will be surprised to know

अश्वगंधा का पौधा

अश्वगंधा में प्राकृतिक रूप से एंटीस्ट्रेस प्रॉपर्टीज़ होती हैं जो तनाव को कम करने में मदद करती हैं. इसका सेवन मानसिक स्थिरता बढ़ाने और स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करता है. अश्वगंधा न्यूरोप्रोटेक्टिव और मानसिक स्थिरता को बढ़ाने वाले गुणों के कारण मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करता है. यह स्मृति और ध्यान को बढ़ाता है और चिंता और अवसाद को कम करने में मदद करता है. यह शरीर को संक्रमण से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है और विषाणुओं और रोगाणुओं से लड़ने में मदद कर सकता है. अश्वगंधा के प्रमुख गुण हैं, लेकिन फिर अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो आपको एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- इस मेडिसिनल प्लांट की खेती करने से मिलता है कम लागत में अधिक पैसा, हर मौसम और महीने रहेगी मांग

Brahmi plant has many benefits
Brahmi plant has many benefits

ब्राह्मी का पौधा

ब्राह्मी पौधा स्मृति और मानसिक स्थिरता के लिए प्रसिद्ध है. इसकी पत्तियों में विशेष तत्व पाए जाते हैं जो सोचने की क्षमता को बढ़ाने, ध्यान को सुधारने और तनाव को कम करने में मदद करते हैं. ब्राह्मी एक प्राकृतिक एंटीस्ट्रेस पौधा है जो तनाव को कम करने और मनोवैज्ञानिक स्थिरता को सुधारने में मदद कर सकता है.

You will also be surprised to know the benefits of this plant
You will also be surprised to know the benefits of this plant

पपीता का पेड़

पपीता में पेपैन नामक एंजाइम होता है, जो पाचन तंत्र को सुधारता है और प्रोटीन को पाचन में मदद करता है. इसके अलावा, पपीता फाइबर की अच्छी स्रोत होता है, जो भोजन को पाचन में सहायता प्रदान करता है. इसमें विटामिन C, विटामिन A, और अन्य कई विटामिनों का अच्छा स्रोत होता है. विटामिन C शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूती प्रदान करता है और विटामिन A त्वचा, बालों और आंखों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है. नियमित सेवन त्वचा को साफ़, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है.

यह भी देखें- मेडिसिनल प्लांट्स की खेती का बढ़ा चलन, ये दो औषधियां करवाएंगी भरपूर कमाई

 

अगर आप इन चार पौधों को अपने बगीचे में लगाते हैं तो आपको फलों के साथ ही साथ कुछ ऐसे औषधीय पौधे मिल जाते हैं जिनके सेवन से आपको कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

English Summary: Medicinal Garden Plants: Know which plants to plant in your garden, you will always be healthy Published on: 11 June 2023, 05:38 IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News