1. Home
  2. बागवानी

जानें पौधों को पानी देने का सबसे सही समय

पौधों के समग्र विकास के लिए पानी एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. आइये आज हम आपको इसके महत्व के बारे में बताते हैं.

रवींद्र यादव
रवींद्र यादव
Best time to water the plants
Best time to water the plants

पौधों के संपूर्ण विकास के लिए साफ पानी की आवश्यकता होती है. पानी एक स्वस्थ और संपन्न बगीचे को बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण अंग है. साधारण तौर पर हम पानी को पेड़ के विकास के लिए उतना महत्व नहीं देते हैं, लेकिन यह पौधों के समग्र विकास का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. आज हम पौधों को पानी देने के सही समय के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं.

सुबह का समय

पौधों को पानी देने का सबसे सही समय सुबह का होता है. सूरज उगते समय पौधों का दैनिक विकास चक्र शुरू हो जाता है. ऐसे में सुबह के समय इनकी जड़ों को पानी देना एक उर्जा प्रदान करता है.  सुबह पानी देने से पत्तियों को सूखने और फफूंद लगने से बचाता है. इसके अलावा यह सुबह का ठंडा तापमान पानी के वाष्पीकरण को भी कम करता है.

पौधों के प्रजाति

पौधों की उनकी प्रजाति और आकार के आधार पर पानी की आवश्यकताएं होती हैं. उदाहरण के लिए, रसीले पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है. वहीं कैक्टस जैसे पौधे कम पानी में ही ग्रोथ कर जाते हैं. कुछ उष्णकटिबंधीय पौधों को लगातार नमी की आवश्यकता होती है.

मिट्टी की नमी

पानी को पौधे की जड़ों तक पहुंचने के लिए मिट्टी की नमी की जांच करना आवश्यक होता है. आप मिट्टी को अपने हाथों से दबा कर जांच सकते हैं, यदि यह सूखी लगे, तो मिट्टी में पानी देने का समय आ गया है. यह ध्यान रखें कि अधिक पानी देना पौधे की जड़ों के लिए हानिकारक हो सकता है, इससे जड़ों में सड़न और अन्य समस्याएं हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: खजूर की खेती पर यह सरकार दे रही अनुदान, आप भी उठा सकते हैं लाभ

पानी देने की तकनीक

आप पौधों को पानी कैसे देते हैं यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आप उन्हें पानी किस समय पर देते हैं. मिट्टी में सीधे पानी पहुंचाने के लिए सोकर नली, ड्रिप सिंचाई या बारीक नोजल वाले वाटरिंग कैन का उपयोग किया जा सकता है, इन तरीकों से पानी की बर्बादी कम होगी और पत्तियों को अनावश्यक रूप से गीला होने से भी बचाया जा सकेगा.

English Summary: Best time to water the plants Published on: 18 August 2023, 11:25 IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News