1. Home
  2. बागवानी

Wood Apple Gardening: बेल की इन किस्मों से किसानों को सूखे में भी मिलेगा मुनाफा

अगर आप सूखे वाले स्थान पर रहते हैं और साथ ही आप अपनी फसल से अच्छा उत्पादन नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, तो आपके लिए बेल की बागवानी (Wood Apple Gardening) सबसे अच्छा विकल्प है. इसके लिए आप नीचे दी गई किस्मों को अपने बगीचे में लगा सकते हैं. यह सभी किस्म वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार की गई बेहतरीन किस्म हैं.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Wood Apple Gardening
Wood Apple Gardening

बागवानी करने वाले किसान भाइयों के लिए बेल की बागवानी (Wood Apple Gardening) सबसे अच्छी है. दरअसल यह हर एक तरह की परिस्थिति में अपना विकास करने में सक्षम हैं. इसके लिए किसान को अधिक मेहनत करने की कोई खास जरूरत नहीं होती है.

अगर आप कम पानी वाले स्थान पर रहे रहे हैं, तो आपने यहां के ज्यादातर किसानों को बेल की खेती करते हुए देखा होगा. क्योंकि यह कम पानी में भी अच्छा उत्पादन देती है. तो आइए आज हम अपने इस लेख में सूखे वाले स्थान पर बेल की बागवानी कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

सूखे वाले स्थान पर बेल की इन किस्मों की करें बागवानी

वैसे देखा जाए तो बेल की लगभग सभी किस्मों को किसान एक एक क्षेत्र में सरलता से उगा सकता है. लेकिन अगर आप सूखे वाले स्थान पर रहते हैं और बेल की बागवानी से बढ़िया उत्पादन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अपने खेत व बगीचे (Farm and Garden) में इन किस्मों का चयन करना चाहिए. जिनके नाम कुछ इस तरह से हैं. थार नीलकंठ, गोमायशी और थार दिव्य जैसी बेहतरीन किस्मों को अपना लगा सकते हैं. यह सभी किस्म केंद्रीय बागवानी परीक्षण केंद्र वेजलपुर गुजरात में तैयार की गई है.

रोपण के लिए जरूरी कार्य (Work Required for Planting)

बेल की फसल (wood Apple crop) से अच्छा फल पाने के लिए किसानों को इसकी रोपण से लेकर अन्य कई जानकारियों पर ध्यान रखना होता है. 2 महीने पहले ही 1 घन मी. आकार के गड्ढेखोद कर खुला छोड़ दें. इसमें आपको कम से कम 3-4 टोकरी सड़ी हुई गोबर खाद व मिथाइल पैराथियान आदि को डालना चाहिए. फिर आपको खेत की अच्छे से सिंचाई करनी है. ऐसा करने के 1 महीने बाद आपको पौधा का रोपण करना है.

ये भी पढ़ें: खजूर की खेती पर यह सरकार दे रही अनुदान, आप भी उठा सकते हैं लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेल की रोपाई जुलाई-अगस्त माह में की जाती है और वहीं सिंचाई सुविधा होने पर फरवरी-मार्च के महीने में भी किसान रोपण कर सकते हैं.

English Summary: Farmers will get profit from these varieties of wood Apple even in drought Published on: 17 August 2023, 01:49 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News