आज कृषि जागरण पशुपालकों के लिए बहुत ही खास जानकारी लेकर आया है. दरअसल, आज हम आपको एक पशुपालन की एक ऐसा बेहतर विकल्प बताने जा रहे हैं, जिससे आपको कम समय में अच्छा मुनाफा मिलेगा.
हम बटेर पालन (Quail Rearing) की बात कर रहे हैं. इसमें आप घर बैठे हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते है. तो चलिए जानते हैं कि बटेर पालन से कितनी कमाई होगी और इसका पालन करते में किन बातों का ध्यान रखना होगा.
बटेर के एक चूजे की कीमत (Cost Of A Chick Of Quail)
बटेर पालन से किसान अच्छा पैसा कमा सकते हैं. बटेर के एक दिन के बच्चे की कीमत 6 रूपए होती है. जैसे ही बच्चे की उम्र और वजन बढ़ता हैं, उसकी कीमत भी बढ़ जाती है. बता दें कि जब बटेर का एक चूजा 300 ग्राम का हो जाता है, तब उसकी कीमत करीब 15 रुपए के आस पास हो जाती है. जो कि बाज़ार में 45 रुपए के करीब बिकता है. इस तरह से किसान 200 चूजों का पालन करते हैं, तो लगभग 9000 रुपए का फयदा होगा. इस हिसाब से महीने में 27000 रुपए कमाए जा सकते हैं.
बटेर का मांस पौष्टिकता से भरपूर (Quail Meat Is Rich In Nutrients)
-
इसके अलावा बटेर का मांस पौष्टिकता से भरपूर होता है, इसलिए बाज़ार में इसके मांस की ज्यादा मांग रहती है. इसके मांस को खाने से शरीर में गर्माहट बढ़ती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है.
-
बटेर के अंडे में फास्फोरस और लौह की मात्रा होती है.
-
इसकी शक्तिवर्घक गुण के कारण लोग ज्यादा पसंद करते हैं.
बटेर पालन के लिए जरुरी बातें (Important Things For Quail Farming)
-
बटेर का पालन सबसे ज्यादा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश में किया जाता है.
-
बटेर के लिए अधिक गर्म जलवायु की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए 10 सेंटीग्रेट से 30 सेंटीग्रेट की तापमान उपयुक्त होता है.
-
बटेर का पालन भी देशी मुर्गी की तरह किया जाता है.
Share your comments