1. Home
  2. पशुपालन

भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Cattle Farmers Advisory: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज गर्मी और लू से मवेशियों का हाल बेहाल है. प्रचंड गर्मी को देखते हुए किसानों और पशुपालकों के लिए पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मवेशियों को लू से बचाने की सलाह दी गई है.

मोहित नागर
मोहित नागर
भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या,
भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या,

Heat Wave Alert In UP: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है और मवेशियों का भी बुरा हास है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज गर्मी और लू से मवेशियों का हाल बेहाल है. प्रचंड गर्मी को देखते हुए किसानों और पशुपालकों के लिए पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मवेशियों को लू से बचाने की सलाह दी गई है. गर्मी के मौसम में पशुओं में हीट स्ट्रोक (Heat Stroke) के अधिक मामले देखने को मिलते हैं, ऐसे में किसानों को अपने पशुओं का बहुत ज्यादा ख्याल रखना होता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें पशुपालन विभाग ने पशुओं को हीट स्ट्रोक से बचाने की क्या एडवाइजरी दी है.

छायादार स्थान पर बांधे पशु

विभाग ने कहा है कि, पशुपालकों को अपने पशु को सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक छायादार स्थान पर बांध कर रखना चाहिए, लेकिन चारागाह में रखने से बचे. पशुओं को जिस भी स्थान पर बांधे वहां विशेष रुप से साफ सफाई होनी चाहिए. पशुपालकों को पशुओं में पानी की कमी नहीं होने देंना है, उन्हें जितना हो सकें ताजा पानी पिलाएं. इसके अलावा दिन में कम से कम 2 से 3 बार पशु को ताजा पानी से नहलाएं और उन्हें संतुलित आहार ही दें.

ये भी पढ़ें: मानसून में पशुओं को घातक रोगों से है बचाना तो करें ये काम

पशुओं को सीधी गर्म हवा से बचाएं

पशुपालन विभाग ने कहा कि, पशुपालकों को हीटवेव की दशा में अपने पशुओं को सीधी गर्म हवा से बचाने के लिए खुले स्थान में ना रखकर छाया वाले स्थान या किसी शैड के अन्दर बांधना चाहिए. विभाग ने सलाह दी, पशुओं को कन्सन्ट्रेट संतुलित आहार दें और खली, दाना, चोकर की मात्रा को बढ़ा दें. विभाग ने पशुपालकों को नमक और गुड का प्रयोग करने की भी सलाह दी है. वहीं मुर्गीशाला में किसानों को साफ पानी और पर्याप्त मात्रा राशन रखना चाहिए. यदि पशु को लू लगने के बाद तेज बुखार या अन्य कोई लक्षण दिखने लगे, तो तत्काल उसे स्वच्छ व ठंडा जल पिलाये और अपने आस-पास के किसी पशु चिकित्सालय से सम्पर्क करें.

भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने मई, जून और जुलाई के महीने में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहने की आशंका जताई है. विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गर्म हवाएं और लू चलने की भी आशंका जताई है, जिससे यूपी में और गर्मी बढ़ सकती है. इस अवस्था में पशुपालकों को उचित प्रबन्धन से पशुओं को गर्म हवा से बचाना बेहद आवश्यक है. बता दें, पशु पर लू का कुप्रभाव पड़ने से दुग्ध उत्पादन गिर जाता है और उचित देखरेख एंव प्रबन्धन न होने से पशु को बीमारी भी हो सकती है, जिससे उसकी मृत्यु भी हो सकती है. मौसम विभाग ने यूपी में वर्ष 2024 में सामान्य से ज्यादा तापमान होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

English Summary: heat wave problem of heat stroke in animal husbandry department issued advisory Published on: 18 May 2024, 11:54 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News