1. Home
  2. पशुपालन

Poultry: गर्मी में मुर्गियों हो सकती है हीट स्ट्रोक की शिकार, ऐसे करें लू से बचाव

Summer Poultry Tips: यदि इस भीषण गर्मी में मुर्गियों की सही तरीके से देखभाल ना की जाएं, तो उन्हें लकवा लगने की भी समस्या हो सकती है. इसके लिए पोल्टी फार्मिंग करने वाले किसानों को दोपहर के वक्त मुर्गियों को धूप और लू से बचा कर रखना चाहिए. आइये जानें मुर्गियां का लू से कैसे कर सकते हैं बचाव.

मोहित नागर
मोहित नागर
गर्मियों में मुर्गियों हो सकती है हीट स्ट्रोक की शिकार  (Picture Credit - Freepik)
गर्मियों में मुर्गियों हो सकती है हीट स्ट्रोक की शिकार (Picture Credit - Freepik)

Summer Tips For Poultry Farming: भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी इससे परेशान है. तेज धूप और गर्म हवाएं काफी नुकसान पहुंचा रही है, जिससे मवेशियों में भी लू लगाने का खतरा काफी अधि हो गया है. खासतौर से तेज गर्मी और लू के कहर से पोल्ट्री फार्म में मुर्गियां ज्यादा बीमार पड़ रही है. यदि इस भीषण गर्मी में मुर्गियों की सही तरीके से देखभाल ना की जाएं, तो उन्हें लकवा लगने की भी समस्या हो सकती है. इसके लिए पोल्टी फार्मिंग करने वाले किसानों को दोपहर के वक्त मुर्गियों को धूप और लू से बचा कर रखना चाहिए.

ऐसे करें लू से बचाव

मुर्गियां बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होती हैं, जिससे मौसम परिवर्तन होने पर इनके स्वास्थ्य पर बहुत जल्द असर पड़ता है. खासकर अधिक गर्मी और सर्दी के मौसम में मुर्गियों को काफी परेशानियां होती है. इस दौरान मुर्गियों की असामयिक मौतें भी हो जाती है. गर्मी का मौसम मुर्गियों के लिए काफी खतरनाक माना जाता है, क्योंकि इस दौरान मुर्गियों में संक्रमण का अधिक खतरा रहता है. ऐसे में किसानों को मुर्गियों को तेज गर्मी से बचाने के लिए फार्म में कुलर या पंखे की व्यवस्था करनी चाहिए. उनके शरीर को ठंडा रखने के लिए समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहना चाहिए, इससे लू लगने का खतरा कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

हीट स्ट्रोक की शिकार हो सकती है

मुर्गियां तेजी गर्मी या सर्दी बर्दाश्त नहीं कर पाती है, जिससे वे अंडा देना कम कर देती हैं और इनके अंडे का भी आकार काफी छोटो हो जाता है. भीषण गर्मी से मुर्गियां हीट स्ट्रोक की शिकार हो जाती है और इनमें लकवा का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों को गर्मी से बचाने के लिए बाड़े को चारो तरफ से जुट के बोरे से बांध देना चाहिए और इसके ऊपर समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहना चाहिए. ऐसा करने से मुर्गियों के बाड़े में ठंडी हवा आती रहेगी और मुर्गियों पर गर्मी या लू का असर नहीं पड़ेगा.

नहीं कर सकती है अधिक तापमान सहन

विशेषज्ञों के अनुसार, गर्मी के मौसम में पोल्ट्री फार्मिंग में चूजों की अपेक्षा मुर्गियों में हीट स्ट्रोक की परेशानी ज्यादा आती है. मुर्गियां अधिक तापमान सहन नहीं कर सकती है, लेकिन चूजा 42 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को सहन कर सकते हैं. गर्मियों में मुर्गियों को पानी पिलाते रहना चाहिए, इसके लिए उनके बारे में 24 घंटे पानी की सुविधा रखें. आपको मर्गियों को पानी मिट्टी के बर्तन में देना चाहिए, जिससे पानी लंबे समय तक ठंडा रह सकता है.

English Summary: poultry farming tips summer chickens can be victims of heat stroke Published on: 23 May 2024, 03:11 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News