1. Home
  2. पशुपालन

बायोफ्लॉक तकनीक के सहारे अब कम जगह में कर सकते है अधिक उत्पादन

बिहार के गया में किसानों के पास कम जमीन है. इसीलिए अब वहां पर बायोफ्लॉक के माध्यम से मछलीपालन करके लाखों रूपए की आमदनी आसानी से हो सकती है. दरअसल यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें कम जगह में ही ज्यादा मछली का उत्पादन आसानी से किया जा सकता है. यहां पर शेरघाटी के हमजापुर में इस तकनीक से मछली का उत्पादन आसानी से किया जा रहा है. यहां पर आईपीसीएल के महाप्रंबधक इंजीनियर आलोक ने अपनी जॉब करते हुए डेढ़ एकड़ जमीन में तालाब खोदकर मछलीपालन शुरू किया है साथ ही वह आसनसोल के रघुनाथपुर में भी बायोफ्लॉक के जरिए मछलीपालन का कार्य किया जा रहा है. वह कहते है कि गांव के युवा अपने सपने को सच कर सकते है. नई तकनीक के सहारे मछलीपालन और कृषि से बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है .

किशन
किशन
bioflace

बिहार के गया में किसानों के पास कम जमीन है. इसीलिए अब वहां पर बायोफ्लॉक के माध्यम से मछलीपालन करके लाखों रूपए की आमदनी आसानी से हो सकती है. दरअसल यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें कम जगह में ही ज्यादा मछली का उत्पादन आसानी से किया जा सकता है. यहां पर शेरघाटी के हमजापुर में इस तकनीक से मछली का उत्पादन आसानी से किया जा रहा है. यहां पर आईपीसीएल के महाप्रंबधक इंजीनियर आलोक ने अपनी जॉब करते हुए डेढ़ एकड़ जमीन में तालाब खोदकर मछलीपालन शुरू किया है साथ ही वह आसनसोल के रघुनाथपुर में भी बायोफ्लॉक के जरिए मछलीपालन का कार्य किया जा रहा है. वह कहते है कि गांव के युवा अपने सपने को सच कर सकते है. नई तकनीक के सहारे मछलीपालन और कृषि से बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है .

तिलाफिया मछली का उत्पादन हो सकता

वर्तमान में आज बायोफ्लॉक तकनीक के सहारे सिंघिल और तिलाफिया मछली का उत्पादन किया जा सकता है. जल्द ही आने वाले दिनों में फंगेसियस, मांगूर, पाबड़ा, कतला आदि मछलीपालन का कार्य शुरू करेंगे. वह बताते है कि बायोफ्लॉक के सहारे छोटी सी जगह पर मछलीपालन का कार्य किया जाता है. जबकि पारंपरिक तरीके से इसके लिए काफी जमीन की जरूरत पड़ती है. उन्होंने बताया कि बायोफ्लॉक से मछली उत्पादन के लिए टैंक की जरूरत भी होती है, यहां पर चार मीटर रेंज के टैंक में पांच क्विंटल मछली उत्पादन किया जा सकता है. एक बार इसमें बीज डाल देने के बाद यदि ठीक ढंग से काम किया जाए तो चार से पांच महीने में ही मछली बिक्री के लिए तैयार हो जाती है.

fish

क्या है बायोफ्लॉक सिस्टम

पशुओं के उत्पादन पर पर्यावरण नियंत्रण में सुधार के लिए बायोफ्लॉक प्रणाली को विकसित किया गया है. जलीय जानवरों के उच्च संग्रहण घनत्व और उनके ठीक से पालन के लिए अपशिष्ट जल उपचार की आवश्यकता होती है, बायोफ्लॉक सिस्टम बेहतरीन अपशिष्ट उपचार है जिसको एक्वाकल्चर में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके माध्यम से नाइट्रोजन अपशिष्ट को आत्मसात करता है.

मछली पालन लाभदायक

बायोफ्लॉक के सहारे मछली पालन करने से काफी लाभ होगा. लेकिन दक्षिण बिहार के न के बराबर होता है. वही उत्तर बिहार के कुछ जिलों में यह किसानों ने शुरू किया है. वही पश्चिम बंगाल ने तो बड़े पैमाने पर बायोफ्लॉक के सहारे मछली उत्पादन किया जा रहा है, यहां पर ज्यादातर लोग मछली खाना पसंद करते है.

ये भी पढ़े: मछली पालन उद्योग की पूरी जानकारी...

English Summary: Fish production is happening in Bihar with the help of this technology Published on: 12 November 2019, 12:13 IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News