1. Home
  2. पशुपालन

दुधारू गाय-भैंस के लिए संतुलित आहार, जानें एक दिन कितना खिलाएं और बनाने की पूरी विधि

Dairy Cattle: आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि एक दिन में दुधारू गाय-भैंस को कितना आहार देना चाहिए. ताकि वह प्रतिदिन अधिक मात्रा में दूध दे सकें. ये ही नहीं इस लेख में आप गाय-भैस के संतुलित आहार बनाने की पूरी विधि भी जानेंगे.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
गाय-भैंस के लिए संतुलित आहार
गाय-भैंस के लिए संतुलित आहार

Feed for Dairy Animals: किसानों और पशुपालकों के लिए आज के समय में पशुपालन काफी अच्छा बिजनेस है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि पशुपालक को पालन के लिए उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करता पड़ता है. जिसमें सबसे अधिक पशुओं के संतुलित आहार की परेशानी देखने को मिलती है कि दुधारू गाय-भैंस के लिए पशुपालकों को संतुलित आहार कितना खिलाना चाहिए और इसे बनाने की विधि क्या है. आज हम आपकी इसी परेशानी का हल लेकर आए हैं. 

बता दें कि दुधारू पशुओं के लिए संतुलित आहार बहुत जरूरी होता है क्योंकि संतुलित आहार के चलते पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में दुधारू गाय-भैंस के संतुलित आहार/ Balanced Diet of Milch Cows and Buffaloes के बारे में विस्तार से जानते हैं...

दुधारू पशुओं के लिए आहार/ Feed For Dairy Animals

भैंस को एक दिन में 1 किलो दाना खाने को देना चाहिए. लेकिन ध्यान रहे कि यह दाना 2 लीटर दूध देने वाली भैंस के लिए है. वहीं, एक गाय को एक दिन में तीन किलोग्राम दाना देना चाहिए. यह दाना एक दिन में 10 लीटर दूध देने वाली गाय के लिए है. ठीक इसी तरह से जैसे-जैसे दूध की मात्रा बढ़ती जाएगी आहार भी बढ़ता जाएगा.

ये भी पढ़ें: ये घरेलू नुस्खे गाय-भैंस और अन्य पशुओं में करेंगे हीट पैदा, जानें पूरी विधि

पशुओं के लिए संतुलित आहार बनाने की विधि

अगर आप घर पर भी अपने पशु के लिए संतुलित आहार बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कई चीजों की आवश्यकता पड़ेगी. जैसे कि मक्का, जौ, गेहूं, बाजरा, सरसों की खल, बिनौला की खल और अन्य जरूरी सामग्री की आवश्यकता होगी. आप अपने घर पर 100 किलो संतुलित पशु आहार बनाना चाहते हैं, तो ऐसे बनाएं.

दाना (मक्का, जौ, गेंहू, बाजरा) इसकी मात्रा आपको करीब 35 प्रतिशत तक रखनी है.

खली (सरसों की खल, मूंगफली की खल, बिनौला की खल, अलसी की खल) की मात्रा करीब आपको 32 किलो तक रखनी है. आप चाहे तो इसमें खास दाने मिला सकते है.

चोकर (गेंहू का चोकर,चना की चूरी, दालों की चूरी, राइस ब्रेन,) की मात्रा भी आप  35 किलो मिलाएं.

खनिज लवण की मात्रा लगभग 2 किलो नमक लगभग 1 किलो मिलाएं.

English Summary: Balanced diet for cows and buffaloes feed for dairy animals Method of preparing Dairy Cattle Published on: 22 March 2024, 03:20 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News