1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Good News For UP Farmers: खेत में तालाब बनवाने पर सरकार दे रही 50% सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया

UP के किसानों को अब खेत में तालाब बनवाना आसान होगा, क्योंकि सरकार की तरफ से किसानों को 50 प्रतिशत subsidy प्रदान की जा रही है, इसके लिए आवेदन किसानों को Pradhan Mantri krishi Sinchaayi yojana के तहत करना होगा.

स्वाति राव
स्वाति राव

एक पंत दो काज कहावत से आप रूबरू होंगे. अब उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए यह कहावत बिल्कुल सही बैठेगी. जी हाँ योगी सरकार ने किसानों को दोगुना मुनाफा प्राप्त करवाने के लिए एक ख़ास तरह की योजना की पहल की है. जिसे खेत तालाब योजना के नाम से जाना जाता है.

इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को खेत में तालाब बनवाने पर करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. इससे किसान भाई अपने खेत में मछली पालन के साथ – साथ सिंचाई के लिए पानी का इस्तेमाल भी कर सकेंगे.

कैसे करें आवेदन (How To Apply)

जो भी किसान भाई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उनको प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना (Prime Minister's Agriculture Irrigation Scheme) के तहत पारदर्शी सेवा पोर्टल पर आवेदन करना होगा. किसान भाईयों की जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना में आवेदन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन शुल्क (Registration Fee)

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को 1000 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा. 

इसे पढ़िए - किसानों को मिल रही सिंचाई हेतु 75,500 रुपये की सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

कितने आकार में बनेगा तालाब (Pond Area)

बता दें कि इस योजना के माध्यम से किसानों के खेत में तालाब करीब .044 हेक्टेयर में बनाया जायेगा, जिसकी लम्बाई करीब 22 मीटर होगी, चौड़ाई 20 मीटर एवं 3 मीटर के गहराई होगी. इसके अलावा समय – समय पर निरीक्षक जिला भूमि संरक्षण अधिकारियों द्वारा तालाब का निरीक्षण भी किया जायेगा.

आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Essential Documents)

  • खसरा खतौनी

  • पास पोर्ट साईज फोटो

  • खेत की फोटो

  • आधार कार्ड

सब्सिडी की राशि किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजी जाएगी. जिसमें कुल मिलाकर किसानों के खाते में सब्सिडी की राशि 52,500 रुपए आयेगी. वर्तमान समय में बरेली जनपद के किसान इस योजना का लाभ उठा कर मछली पालन कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं.  

English Summary: UP government is giving 50 percent subsidy to build a pond Published on: 28 April 2022, 03:29 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News