
Post Office Scheme: भारत में अगर कोई ऐसी सरकारी स्कीम है जो बचत, सुरक्षा और सुनिश्चित रिटर्न की गारंटी देती है, तो वह पोस्ट ऑफिस की स्कीमों को माना जाता है. Post office की इन्हीं स्कीमों में से एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना है, जो बचत, सुरक्षा और सुनिश्चित रिटर्न का अच्छा मेल है. पोस्ट ऑफिस और कुछ चुनिंदा बैंकों द्वारा संचालित यह योजना, उन लोगों के लिए वरदान है जो लॉन्ग टर्म सेविंग करना चाहते हैं और चाहते हैं कि उनका पैसा बिना किसी जोखिम के धीरे-धीरे मजबूत फंड में बदले, तो PPF आपके लिए सबसे भरोसेमंद योजना है.
बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस बेहतरीन स्कीम में हर महीने 5,000 रुपए की बचत के साथ 16.27 लाख रुपए तक का सुरक्षित फंड पा सकते हैं. यहां जानें इस स्कीम से जुड़ी हर एक डिटेल...
हर साल ₹60,000 जमा करें और पाएं ₹16.27 लाख
अगर आप हर महीने सिर्फ 5,000 रुपए यानी सालाना 60,000 रुपए PPF अकाउंट में जमा करते हैं, तो 15 साल बाद आपको अच्छा फंड मिलेगा:
- कुल निवेश राशि: 9,00,000 रुपए
- ब्याज (7.1% के अनुसार): 7,27,284 रुपए
- मैच्योरिटी अमाउंट: 16,27,284 रुपए
क्या है PPF योजना? (What is PPF scheme?)
PPF यानी Public Provident Fund एक दीर्घकालिक बचत योजना है, जिसे सरकार की तरफ से पूरी गारंटी प्राप्त है. इसमें मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पूरी तरह टैक्स फ्री होता है, जिससे आम जनता को अच्छा लाभ प्राप्त होता है. इस योजना में न्यूनतम निवेश 500 रुपए और अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपए सालाना है. इस राशि पर ब्याज दर: 7.1% (हर तिमाही में तय होती है.)
वही, योजना का कुल अवधि 15 साल (5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाई जा सकती है) और ब्याज की कंपाउंडिंग सालाना है. अगर हम इसके टैक्स कैटेगरी (Tax Category) की बात करें, तो यह EEE यानी तीनों टैक्स निवेश, ब्याज और रिटर्न से फ्री है.
पोस्ट ऑफिस/Post office की इस स्कीम को टैक्सपेयर्स के लिए भी बेस्ट स्कीम माना जाता है. क्योंकि धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिलती है और ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है. साथ ही मैच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स फ्री है. सरल भाषा में कहा जाएं तो यह स्कीम बचत पर तीन स्तरों पर टैक्स से पूरी राहत देती है.
मैच्योरिटी के बाद क्या विकल्प हैं?
- खाता बंद करना जरूरी नहीं
- 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते हैं
- निवेश चालू रख सकते हैं या बिना निवेश के भी ब्याज मिलता रहेगा
जरूरत पर लोन और निकासी की सुविधा
- 3 साल बाद: लोन की सुविधा
- 5 साल बाद: आंशिक निकासी
- मुश्किल समय में ये फंड बनता है बड़ा सहारा
कौन खोल सकता है खाता?
- कोई भी भारतीय नागरिक
- नाबालिग के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है (अभिभावक ऑपरेट करेंगे)
- एक व्यक्ति के नाम पर सिर्फ एक ही खाता मान्य
PPF Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
खाता खोलने की प्रक्रिया
- नजदीकी पोस्ट ऑफिस/Post office या बैंक शाखा में जाएं
- कई बैंक अब ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा भी देते हैं
क्यों चुनें PPF Yojana? (Why choose PPF Yojana?)
PPF योजना पूरी तरह सरकारी गारंटी है, जिसपर सालाना कंपाउंडिंग से फंड तेजी से बढ़ता है. साथ ही इस योजना में टैक्स में राहत, सुरक्षित रिटर्न मिलता है. देखा जाए तो पोस्ट ऑफिस की PPF योजना मध्यम और निम्न आय वर्ग के लिए आदर्श स्कीम है. अगर आप कम रिस्क में दीर्घकालिक बचत की योजना बना रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी मेहनत की कमाई धीरे-धीरे बढ़ें, तो यह योजना आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकती है.
Share your comments