1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Post Office Schemes: ज्यादा रिटर्न पाने के लिए पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीमों में निवेश कर सकती हैं महिलाएं, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

पोस्ट ऑफिस निवेश के साथ अच्छा रिटर्न पाने का सबसे अच्छा साधन है. सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बहुत सी योजनाओं को महिलाओं, बुजुर्ग और ग्रामीणों के लिए भी कई तरह के लाभ वाली योजनाओं को चलाती है. आज हम आपको 5 ऐसी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके चलते महिलाएं थोड़े से निवेश में ज्यादा मुनाफा कमा सकती हैं.

प्रबोध अवस्थी
प्रबोध अवस्थी

आज भारत में महिलाएं जॉब करती हो या घर पर रहती हों अपने पैसे की बचत करने के लिए तरह-तरह के उपाय करती रहती हैं. लेकिन हम आपको आज ऐसे निवेश के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके चलते आपके निवेश किए हुए पैसे की सुरक्षा तो बढ़ती ही है. साथ ही आपने जो भी पैसा इन स्कीम के चलते निवेश किया है, उसके रिटर्न में आपको पोस्ट ऑफिस से अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है. इतना ही नहीं अगर आप इन स्कीम के माध्यम से निवेश करते हैं तो सरकार आपको कई तरह के पड़ने वाले इनकम टैक्स में भी छूट देती है.

पब्लिक प्राविडेंट फंड (PPF)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) ज्यादा समय तक के लिए चलाई जाने वाली योजना है. यदि आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको 15 साल तक इन्तजार करना होगा. इस योजना में आप निवेश किए गए पैसे के बाद इनकम टैक्स में भी छूट को प्राप्त कर सकते हैं. आपको यह छूट 80C के तहत मिलती है.

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

यह योजना केवल बेटियों के लिये ही चलाई गई है. इस योजना में 10 वर्ष या इससे कम उम्र की बेटी के नाम से खाता खोलकर निवेश को शुरू किया जाता है. यह खाता बेटी की 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद उसे सौंप दिया जाता है. इसमें आप 250 रुपये न्यूनतम और 1.5 लाख अधिकतम वार्षिक राशि का निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश के बाद भी आपको 80C के तहत टैक्स में छूट मिलेगी.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. आप इस योजना को न्यूनतम 1000 रूपये जमा करके शुरू कर सकते हैं. इसके बाद आप इसमें 100 रुपये के भागों में विभाजित कर सकते हैं. इस योजना की मच्योरिटी सीमा 5 वर्ष होती है.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट

इस योजना में आप अधिकतम 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं. जिसके बाद आपको 5 साल की जमा राशि पर 80C के तहत टैक्स में छूट मिलेगी. साथ ही आपको इस योजना के तहत 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज का लाभ भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें- देश के महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का निधन, जानें उनकी उपलब्धियां और हरित क्रांति में भूमिका

महिला सेविंग सर्टिफिकेट

यह स्कीम महिलाओं के सम्मान में चलाई गई है. महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में निवेश केवल 2 साल के लिए किया जाता है. यह योजना कुछ ही सालों के लिए चलाई गई है. वर्ष 2025 के बाद यह योजना बंद कर दी जाएगी. 

इस योजना में आप 2 लाख तक का निवेश कर सकते हैं और 1 साल बाद आप इसमें से 40 प्रतिशत तक की धनराशि को निकाल भी सकते हैं. 

English Summary: These five schemes for post office women to get investment rebate and income savings Post Office Schemes Published on: 28 September 2023, 06:19 IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News