1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM-किसान योजना के बारे में जानकारी के लिए PM-Kisan के इस Helpline नंबर पर करें कॉल

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSNY) भारत के लघु एवं सीमांत किसानों के लिए शुरू की गई है. जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे देश के किसानों की आय में बढ़ोतरी कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है. इस योजना के अंतर्गत करीब 14 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार द्वारा सालाना 2-2 हजार रुपए की 3 किश्तें उनके बैंक खातों में देना है लेकिन अभी तकरीबन 9 करोड़ किसान ही इस योजना से जुड़ पाए हैं.

मनीशा शर्मा
मनीशा शर्मा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSNY) भारत के लघु एवं सीमांत किसानों के लिए शुरू की  गई है. जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे देश के किसानों की आय में बढ़ोतरी कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है. इस योजना के अंतर्गत करीब 14 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार द्वारा सालाना 2-2 हजार रुपए की 3 किश्तें उनके बैंक खातों में देना है लेकिन अभी तकरीबन 9 करोड़ किसान ही इस योजना से जुड़ पाए हैं.

कैसे करें PM-किसान योजना के लिए आवेदन/पंजीकरण?

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पहले आपको भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in/ पर जाकर खुद को पीएम किसान के लिए पंजीकृत करवाना होगा. या फिर किसान डायरेक्ट स्थानीय पटवारी(Local patwari) या राजस्व अधिकारी (Revenue Officer) या  राज्य सरकार (State government) द्वारा नियुक्त पीएम-किसान योजना (PM -kisan yojana) के नोडल अधिकारी (Nodal officer) से संपर्क कर सकते हैं या निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों (Nearest General Service Centers) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

PM-किसान योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है-

आधार कार्ड (Aadhar Card )

बैंक खाता (Bank Account)

भूमि होल्डिंग दस्तावेज (Land holding document)

नागरिकता प्रमाण पत्र (Citizenship certificate)

पीएम-किसान  योजना के लिए जारी टोल फ्री नंबर (Toll free number for 'PM-Kisan' scheme)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) मोदी सरकार ने देश के 3.36 करोड़ किसानों को पहली किश्त (First Installment) के 2-2 हजार रुपए किसानों के बैंक खातों में भेज दिए हैं. जिन किसानों को इस योजना का पैसा अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है वे सबसे पहले अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें या फिर केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी हुए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. अगर वहां से भी आपका समाधान नहीं होता है तो आप मंत्रालय के दूसरे नंबर 011-23381092 पर भी बात कर सकते है.

राज्य नोडल अधिकारी के संपर्क विवरण (Contact Details of State Nodal Officers)- https://bit.ly/2UocyEX  

बिहार राज्य जिला नोडल अधिकारी की सूची (List of Bihar State District Nodal Officer)-

https://bit.ly/39my7d6  

हिमाचल प्रदेश राज्य जिला नोडल अधिकारी की सूची (List of Himachal Pradesh State District Nodal Officer)- https://bit.ly/2UIsXTl  

पीएम-किसान हेल्पलाइन नं. (PM-Kisan Helpline No.)

टोल फ्री (Toll Free no.) -155261/1800115526

फोन (Phone no.) - 0120-6025109

ईमेल(E-Mail)  -pmkisan-ict [at] gov [dot] in

English Summary: PM -kisan samman nidhi 2020 status:To know the status of PM-Kisan scheme money, call these toll free numbers Published on: 16 April 2020, 03:25 IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News