1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Seekho Kamao Yojana: युवाओं को प्रशिक्षण के साथ हर महीने मिलेंगे 10,000 रुपए, जानें पात्रता और आवदेन प्रक्रिया!

Seekho Kamao Yojana eligibility: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत मध्य प्रदेश के युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ हर महीने स्टाइपेंड दिया जा रहा है. जानिए योजना के लाभ, पात्रता शर्तें और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी.

मोहित नागर
मोहित नागर
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana
युवाओं को प्रशिक्षण के साथ हर महीने मिलेंगे 10,000 रुपए (सांकेतिक तस्वीर)

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर और कुशल बनाने की दिशा में एक बेहद अहम कदम उठाया है. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के जरिए युवाओं को न केवल विभिन्न क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में स्टाइपेंड भी प्रदान किया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य है राज्य के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करना.

आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया जानें.

युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत सरकार हर साल 1 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य लेकर चल रही है. जरूरत पड़ने पर इस संख्या में वृद्धि भी की जा सकती है. खास बात यह है कि प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को सरकार द्वारा सालाना एक लाख रुपये तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा, जिससे युवों को सीखने के साथ-साथ कमाई का मौका मिलेगा.

योजना की महत्वपूर्ण जानकारी

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को चरणबद्ध ढंग से लागू किया गया है. इसके तहत:

  • 15 जुलाई, 2023 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
  • 31 जुलाई, 2023 से युवाओं, प्रतिष्ठानों और सरकार के बीच ऑनलाइन अनुबंध की प्रक्रिया आरंभ हुई.
  • 1 अगस्त, 2023 से युवाओं का प्रशिक्षण विभिन्न प्रतिष्ठानों में शुरू हो चुका है.
  • 1 सितंबर, 2023 से प्रशिक्षण के एक माह पूर्ण होने पर स्टाइपेंड वितरण शुरू किया गया.

कितनी योग्यता पर कितना स्टाइपेंड?

योजना में स्टाइपेंड की राशि छात्र की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार तय की गई है. इसमें:

  • 12वीं पास युवाओं को ₹8,000 प्रति माह,
  • आईटीआई पास युवाओं को ₹8,500 प्रति माह,
  • डिप्लोमा धारक युवाओं को ₹9,000 प्रति माह,
  • स्नातक या उससे उच्च डिग्री धारक युवाओं को ₹10,000 प्रति माह दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की पात्रता

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ वही युवा उठा सकते हैं, जो निम्नलिखित पात्रता रखते हों:

  • आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • अभ्यर्थी मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • न्यूनतम 12वीं, आईटीआई या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है. इच्छुक युवा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:

  1. MMSKY पोर्टल (https://mmsky.mp.gov.in/) पर जाएं और पंजीयन लिंक पर क्लिक करें.
  2. पात्रता से संबंधित दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें.
  3. यदि आप पात्र हैं, तो अपनी समग्र आईडी दर्ज करें.
  4. समग्र आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिससे मोबाइल सत्यापित करें.
  5. आवेदन करने के बाद यूजरनेम और पासवर्ड SMS के जरिए प्राप्त होगा और लॉगिन की सुविधा स्वतः मिलेगी.
  6. अब आप अपनी शैक्षणिक योग्यता और दस्तावेज अपलोड करें.
  7. आपकी योग्यता के अनुसार कोर्स की सूची सामने आएगी, उनमें से किसी एक का चयन करें.
  8. आप जिस स्थान पर ट्रेनिंग करना चाहते हैं, उसे भी चुन सकते हैं.

क्यों खास है ये योजना?

मध्य प्रदेश सरकार की यह पहल इसलिए भी खास है क्योंकि यह योजना केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को प्रैक्टिकल अनुभव और मासिक आय भी सुनिश्चित करती है. इससे ना केवल उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, बल्कि भविष्य में स्थायी रोजगार पाने के अवसर भी बढ़ेंगे.

English Summary: mukhyamantri seekho kamao yojana application process for youth employment training Published on: 10 April 2025, 10:42 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News