आजकल महिलाएं व्यवसाय क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में भारतीय महिला बैंक (Bharatiya Mahila Bank) द्वारा भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन योजना (Bharatiya Mahila Bank Business Loan Scheme ) की शुरुआत की गई थी. मगर इसको साल 2017 में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) से जोड़ दिया गया. इस योजना के जरिए महिलाएं अपना व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकती हैं. इसके साथ ही अपना बिज़नेस आगे बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइज के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए तक का बिज़नेस लोन उपलब्ध कराया जाता है. बता दें कि इस योजना के तहत बैंक महिला उद्यमियों (Schemes For Women Entrepreneurs ) के लिए सस्ती दरों पर लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इस तरह महिलाएं खुद का बिजनेस शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकती हैं.
क्या है भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन योजना? ( What Is Bharatiya Mahila Bank Business Loan Scheme )
यह योजना उन महिला उद्यमियों के लिए लागू की गई है, जो खुदरा क्षेत्र में अपना नया व्यवसाय और एसएमई शुरू करना चाहती है. इसके लिए अधिकतम 20 करोड़ तक लोन उपलब्ध कराया जाता है. इस पर 0.25 प्रतिशत की छूट दी जाती है. इस लोन पर ब्याज दर 10.15 प्रतिशत या उससे अधिक होता है.
भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Bharatiya Mahila Bank Business Loan Scheme)
-
कंपनी का एक मालिक हो
-
साझेदारी फर्म
-
Ltd./ Ltd कंपनी
-
को-ऑप समाज
भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन से फायदे (Benefits from Bharatiya Mahila Bank Business Loan)
-
महिला उद्यमियों को ब्याज दर में 25 प्रतिशत की रियायत दी जाती है.
-
अधिकतम 7 साल तक एक लचीला पुनर्भुगतान प्रदान करता है.
-
अगर आपका लोन राशि से कम है, तो इस स्थिति में किसी भी चीज को गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं है.
भारतीय महिला बैंक बिजनेस लोन की ब्याज दर (Bharatiya Mahila Bank Business Loan Interest Rate)
-
इस ऋण की ब्याज दर 15 से 13.65 प्रतिशत सालाना होती है.
-
अधिकतम व्यवसाय ऋण राशि आवेदकों की श्रेणियों के अनुसार दी जाती है.
-
सेवा उद्यमों और खुदरा व्यापारियों के लिए अधिकतम 5 करोड़ प्रदान किया जाता है.
-
विनिर्माण उद्यमों के लिए अधिकतम 20 करोड़ की राशि तय की गई है.
Share your comments