1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए राज्य सरकार दे रही 50 हजार रूपए, यहां जानें पूरी जानकारी

राज्य में बालिकाओं की स्थिति में सुधार करने के लिए राजस्थान सरकार ने राजश्री योजना को अपनाया है. इस योजना के तहत बालिकाओं को 6 अलग-अलग किस्ते प्राप्त होगी, जिसमें उन्हें आर्थिक तौर में 50 हजार रूपए तक मदद मिलेंगी.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
बालिका
राजश्री योजना

देश व राज्यों में बालिकाओं के बेहतर विकास के लिए सरकार कई विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू करती रहती हैं. जिससे की एक निर्धन व आम नागरिक को अपनी बच्चियों के बेहतर भविष्य को लेकर परेशान व भटकने की जरूरत नहीं हैं. बालिकाओं के विकास के लिए राजस्थान सरकार ने हाल ही में अपने राज्य में राजश्री योजना को बढ़ावा दिया है.

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार की तरफ से राजश्री योजना में बालिकाओं को लगभग 6 किस्तों में 50 हजार रुपए दिए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, यह सभी किस्तें बालिका के जन्म से ही शुरू हो जाती हैं. पहली किस्त सरकारी अस्पताल में जन्म लेते समय 2500 रु की धनराशि दी जाती है. दूसरी किस्त बच्ची के एक साल पूरे होने पर भी 2500 रूपए की धनराशि दी जाती है. ये ही नहीं सरकार की तरफ से बालिका के पढ़ाई-लिखाई व उनके उज्जवल भविष्य के लिए लगभग 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी जाती है, लेकिन सरकार की इस आर्थिक मदद का लाभ दूसरी किस्त प्राप्त करने वाली बालिका को ही होगा.

सभी किस्तों का लाभ बालिकाओं को कुछ इस प्रकार मिलेगा.

  • सरकारी अस्पताल में जन्म के वक्त- 2500रूपए
  • बालिका के पहले जन्मदिन के समय- 2500रूपए
  • सरकारी स्कूल में कक्षा एक में प्रवेश लेते वक्त- 4हजार रुपए
  • सरकारी स्कूल में 6कक्षा में प्रवेश लेते वक्त- 5 हजार रुपए
  • और फिर 10वीं कक्षा के प्रवेश के वक्त- 11हजार रुपए
  • अंत में 12वीं कक्षा पास करने के बाद 25 हजार रूपए

राजश्री योजना का उद्देश्य (Purpose of Rajshree Yojana)

  • राज्य में बालिका व मातृ-मृत्यु दर को कम करना.
  • राज्य में बालिका को बढ़ावा देना.
  • बालिका को समाज में उनकी एक अलग पहचान व सम्मान दिलाना.
  • लिंग-भेद को रोकना.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for application)

  • आधार कार्ड
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • महिला बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

  • सरकार की इस योजना का लाभ राजस्थान की बालिकाओं को ही होगा.
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या फिर अटल सेवा केंद्र में संपर्क करें.
  • जहां आपको इस योजना से जुड़ने के लिए अपने सभी दस्तावेजों को वहां के संचालक के पास जमा करवाने होंगे.
  • इसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा या संचालक के द्वारा ही उस फॉर्म को भरा भी जा सकता है.
  • फॉर्म को भरकर जमा करने के बाद आपको रेफरेंस के तौर पर एक नंबर दिया जाएगा. जिसे आप आवेदन की स्थिति को कहीं भी चेक कर सकते है.
  • इस प्रकार से आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
English Summary: Government is giving 50 thousand for better future of girls Published on: 04 March 2022, 03:51 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News