1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Gyanodaya Yojana: 42,000 छात्रों को मिलेगा फ्री टैबलेट, इंटरनेट व अन्य बेहतरीन सुविधाएं

झारखंड सरकार अपनी ज्ञानोदय योजना के तहत 42 हज़ार छात्र व छात्रों को फ्री टेबलेट सहित अन्य सुविधाएं देने जा रही हैं. इस योजना का मकसद स्टूडेंट्स को एडवांस बनाना है ताकि आने वाली टेक्नोलॉजी के साथ वो कदम से कदम मिलाकर चल सकें.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया
Gyanodya Yojana 2022 (Free Tablet & Internet)
Gyanodya Yojana 2022 (Free Tablet & Internet)

बच्चों की अच्छी शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए झारखंड (Jharkhand) सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. दरअसलझारखंड राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षकों के लिए ज्ञानोदय योजना (Gyanodya Yojana) शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य राज्य भर के 42 हजार स्कूलों के शिक्षकों को मुफ्त टैबलेट वितरित (Free Tablet) किये जायेंगे.

क्या है ज्ञानोदय योजना (What is Gyanodya Scheme)

झारखंड सरकार अपने शिक्षकों को एडवांस बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है जिसमें से एक है ज्ञानोदय योजना (Gyanodya Yojana). इससे छात्र व छात्राएं कहीं भीकभी भी अपना काम ऑनलाइन करने के लिए एक टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ज्ञानोदय योजना का उद्देश्य (Gyanodya Yojana Objective)

Gyanodya Yojana का उद्देश्य ना केवल स्कूलों की वास्तविक समय की निगरानी करना है, बल्कि यह बच्चों के सीखने के परिणामों को ऑनलाइन जानने में भी मदद करेगा. झारखंड के शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकोंबच्चों की उपस्थितिड्रॉप आउटमध्याह्न भोजन आदि की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी.

ज्ञानोदय योजना की विशेषताएं (Gyanodya Scheme Features)

  • शिक्षकों को मुफ्त टैबलेट (Free Tablet Scheme) और पीसी के वितरण के साथ यह निश्चित है कि राज्य सरकार शिक्षकों के लिए सुविधाएं प्रदान करना चाहती है जहां वे शिक्षण सामग्री एकत्र करने के लिए फ्री इंटरनेट सेवाओं (Free Internet Scheme) का उपयोग करने में सक्षम हो सकें.

  • चूंकि शिक्षकों के पास इंटरनेट और टेबल पीसी की सुविधा होगीइसलिए वे अपने नोट्स को डिजिटल रूप से लिख सकते हैं जिसके लिए उनको कोई किताब नहीं रखनी पड़ेगी.

  • छात्रों के प्रदर्शन की निगरानी की प्रक्रिया को वास्तविक समय में टैबलेट पीसी पर शिक्षकों द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.

  • Gyanodya Yojana के तहत यह निश्चित है कि राज्य सरकार का उद्देश्य छात्रों को दिए जाने वाले शिक्षण मानक की स्थिति और गुणवत्ता में सुधार करना है.

  • यह योजना छात्रों और शिक्षक दोनों के बीच बातचीत के लिए मददगार साबित होगी.

  • नई योजना के कार्यान्वयन के साथ राज्य सरकार का लक्ष्य विभिन्न स्कूलों में राज्य के शिक्षा क्षेत्र का डिजिटलीकरण करना है.

  • Gyanodya Yojana के तहत राज्य सरकार स्कूलों के सामान्य कामकाज को बाधित किए बिना स्कूल परिसर के भीतर छात्र छोड़ने की संख्याशिक्षक अनुपस्थितिबुनियादी ढांचे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों की निगरानी करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

  • निगरानी दल का उद्देश्य स्कूलों में टैबलेट पीसी के माध्यम से मध्याह्न भोजन कार्यक्रमों और स्कूल से संबंधित अन्य मुद्दों की निगरानी करना भी है.

  • स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित कर सकता है.

  • Gyanodya Yojana ई-लर्निंग कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से शिक्षण प्रणाली को बेहतर बनाने में भी मदद करेगी.

नीति आयोग ने देश भर के स्कूलों के परिणामों को मापने के लिए स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक विकसित करने का निर्णय लिया है. यह योजना स्कूल प्रबंधन के प्रदर्शन को मापने में भी मदद करेगी. ई-विद्यावाहिनीई-मिड-डे मील और शिक्षकों के अंग्रेजी प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि जैसे स्कूलों की गतिविधियों की जांच के लिए कई योजनाओं को भी शामिल किया जा रहा है.

फ्री टैबलेट और इंटरनेट (Free Tablet and Internet) 

हाल ही मेंकैबिनेट ने 63 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से ज्ञानोदय योजना (Gyanodya Yojana) के लिए मंजूरी दे दी है. यह योजना शिक्षकों को एक अच्छा शिक्षार्थी बनने के लिए सशक्त बनाएगी. टैबलेट के माध्यम से शिक्षक हर समय नई चीजें सीखते रहेंगे और विभिन्न ऑनलाइन स्रोतों से ज्ञान प्राप्त करते रहेंगे.

English Summary: Free Tablet and Internet Scheme of India Published on: 04 March 2022, 05:44 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News