आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खेती को लेकर दो बातों पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है. इनमें पहला तो जैविक खेती और दूसरा मिलेट्स यानी कि मोटे अनाज. इसी को लेकर यूपी सरकार कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है. सरकार अब इस दिशा में एक नया कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के 50 गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित करेगी. इन विकसित किए जा रहे मॉडल गांव में विशेष रूप से जैविक खेती को बढ़ावा दिया जायेगा साथ ही इनमें होने जैविक खेती के माध्यम से ही मोटे अनाजों की खेती के लिए बढ़ावा भी दिया जायेगा.
प्रत्येक न्याय पंचायत पर होगा एक गांव का चयन
मॉडल गाँव बनाने के लिए सभी न्याय पंचायतों से एक-एक गांव का चयन किया जायेगा. इन सभी चयनित गांवों को मॉडल विलेज के रूप में विकसित किया जायेगा साथ ही जैविक खेती के माध्यम से मोटे अनाजों की खेती की जाएगी. इन जैविक खेती में किए जाने वाले अनाजों में सरकार ज्वार, बाजरा, रागी, श्री अन्न आदि की खेती के लिए विशेष जोर देगी.
किसानों को होगा मोटा फायदा
सोनभद्र में 50 मॉडल गांव में किसानों को भी कई तरह के लाभ होंगे. इनमें सरकार केवल मोटे अनाजों को लेकर ही मुहिम नहीं चलाएगी बल्कि प्राकृतिक खेती के लिए भी प्रोत्साहन देगी. इसके लिए सरकार आगे भी कई योजनाओं को प्रस्तावित कर सकती है. जिससे कि किसानों को होने वाले लाभ में कोई भी बाधा न आए. इनमें कुल 6 प्रमुख पायलट बिन्दुओं पर जोर दिया जायेगा. जिनके अंतर्गत प्राकृतिक खेती, नैनो यूरिया, मचान, सोलर पंप, फार्म मशीनरी, फार्म पोंड शामिल होगें. किसानों की धान की अच्छी पैदावार के लिए सरकार धान की डीएसआर विधि पर भी जोर देगी. जिले में इन सभी गांवों में इन बिन्दुओं के आधार पर लगातार काम जारी है.
मोटे अनाजों से होगा मोटा फायदा
किसानों को सरकार अब मोटे अनाजों की पैदावार के लिए प्रोत्साहित कर रही है. जिसके आधार पर किसानों को तो फायदा होगा ही साथ ही खेती करने वाले अन्य किसानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. सरकार ने सोनभद्र की भौगोलिक स्थिति के आधार पर भी यहां के गांवों में मिलेट्स योजना की शरुआत की है.
यह भी पढ़ें- भारत ने यूएई को नॉन-बासमती चावल के निर्यात दी मंजूरी, NCEL के जरिए होगा एक्सपोर्ट
दरअसल, यह जिला प्राकृतिक रूप से और मानसूनी रूप से दोनों ही तरह से मोटे अनाजों की पैदावार के लिए पूरी तरह से अनुकूलित है, जिसके आधार पर यहाँ के लोगों को इस खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
Share your comments