बीमारियां और मिट्टी
अगर आप भिण्ड़ी की खेती करने जा रहे हैं, तो पहले जान लें कि भूमि का पी.एच. मान कितना है. क्योंकि गलत भूमि पर इसकी खेती करने का मतलब भिंडी में बीमारियों को आमंत्रण देना है. आम तौर पर 7 से 8.5 तक का पीएच मान इसकी खेती के लिए उपयुक्त होता है. अगर आपके क्षेत्र का वातावरण 25 से 35 डिग्री तक के बीच है, तो आप अच्छी पैदावार होने की संभावनाएं बढ़ जाती है.
भिंडी में लगने वाले प्रमुख रोग
पीत शिरा रोगः
इस रोग के प्रभाव में आकर भिंडी की पत्तियों की शिराएं पीली होने लग जाती है. धीरे-धीरे पूरे पौधे को बीमार करते हुए ये रोग फलों को भी अपनी चमेट में लेकर उन्हें पीलाकर देता है.
रोकथाम:
इस रोग के रोकथाम के लिए आप ऑक्सी मिथाइल डेमेटान या डाइमिथोएट का उपयोग कर सकते हैं.
चूर्णिल आसिता:
चूर्णिल आसिता रोग की पहचान आसानी से हो सकती है. इसके प्रभाव में आकर पत्तियों पर पीले धब्बे बनने लग जाते हैं. इन धब्बों पर सफेद चूर्ण युक्त पदार्थ होता है.
रोकथाम:
इस रोग की उपेक्षा करना सही नहीं है. रोकथाम के लिए तुरंत घुलनशील गंधक या हेक्साकोनोजोल का उपयोग करें. ध्यान रहे कि इस रोग के प्रकोप से उपज 35 प्रतिशत तक कम हो सकती है.
कीट एवं बचाव
फल छेदकः
फल छेदक कीट का कहर भिंडी पर वर्षा के मौसम में पड़ता है. ये कीट कोमल तने छेदते हुए उसे सूखा देते हैं. धीरे-धीरे ये पौधें को इतना कमजोर कर देते हैं कि फल लगने के पूर्व ही फूल गिरा देते हैं. लगे हुए फलों को भी ये छेदकर खा जाते हैं.
रोकथाम:
रोकथाम हेतु क्विनॉलफॉस 25 प्रतिशत ई.सी., क्लोरपाइरोफॉस 20 प्रतिशत ई.सी. अथवा प्रोफेनफॉस 50 प्रतिशत ई.सी. की 2.5 मिली. मात्रा प्रति लीटर पानी के मान से छिडकाव करें तथा आवयकतानुसार छिडकाव को दोहराएं.
रेड स्पाइडर माइट:
इन कीटों का प्रकोप पत्तियों की निचली सतह पर होता है. पत्तियों की कोशिकाओं में छिद्र करतेहुए ये उन्हें सूखा देते हैं.
रोकथाम:
इनके रोकथाम के लिए डाइकोफॉल का उपोयग करें. अगर आप चाहें तो जैविक कीटनाशकों जैसे नीम आदि का भी छिड़काव कर सकते हैं.
Share your comments