पान की खेती एक फायदे का सौदा होती है. ऐसे में अगर आप बिहार के मगही पान की खेती कर रहे है तो इसकी तो बात ही अलग हो जाती है. बिहार का मगही पान की पहचान न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे भारत में है. यह पान अपने अनोखे गुणों के कारण जाना जाता है. आज के समय में इसकी सिर्फ बिहार में ही नही बल्कि देश के कई हिस्सों में खेती की जाती है. ऐसे में महाराष्ट्र के किसान रामसुंदर ने अपने खेत में ही मगही पान की खेती की शुरुआत की और आज वह हर साल लाखों की कमाई कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के अकोला जिले में रहने वाले रामसुंदर का परिवार हमेशा से ही खेती से ही जुड़ा रहा है. उनका पूरा परिवार खेती में लगा हुआ है. वह बताते हैं कि मगही पान की खेती की शुरुआत उन्होंने साल 2015 से शुरु की और उन्होंने अपने 20 एकड़ के खेत में इसकी बुवाई शुरु कर दी थी.
पान की खेती की शुरुआत
रामसुंदर पहले सब्जियों की खेती किया करते थे और इस पान की खेती और विशेषता के बारे में उन्हें जिले के कृषि विज्ञान केंद्र से पता चला. इसके बाद वहां के वैज्ञानिकों से संपर्क में आने के बाद रामसुंदर ने पान की खेती शुरु की और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह वैज्ञानिकों से संपर्क करते रहते थे. रामसुंदर बताते हैं कि वह इस फसल की खेती में सिर्फ जैवित खाद का इस्तेमाल करते हैं और इस पूरे काम में उनका पूरा परिवार साथ देता है.
लाखों की कमाई
रामसुंदर बताते हैं कि मगही पान की खेती के लिए उन्हें 2 से 3 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं और साल भर में उनको 15 से 16 लाख रुपये की कमाई हो जाती है. उनके मगही पान की बिक्री देश के हर हिस्से में होती है.
ये भी पढें: किसान ने लिया रिस्क, 2 एकड़ खेती से मिला 8 लाख का लाभ, पढ़ें सफलता की कहानी
आज उनकी इस सफलता के कारण उनके आस-पास के किसान भी प्रभावित हुए हैं और वह भी खेती में नए-नए तरीकों को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं.
Share your comments